Page Loader
व्हाट्सऐप ने पेश किया नया फीचर, यूजर्स पिन किए गए मैसेज का देख सकेंगे प्रीव्यू 
व्हाट्सऐप ने पेश किया नया फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप ने पेश किया नया फीचर, यूजर्स पिन किए गए मैसेज का देख सकेंगे प्रीव्यू 

May 20, 2024
04:45 pm

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप बीते कुछ दिनों से पिनेड मैसेज प्रीव्यू नामक एक फीचर पर काम कर रही थी। कंपनी ने अब यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इस मैसेज को रोल आउट करना भी शुरू कर दिया है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स जब किसी चैट में भेजे गए किसी इमेज मैसेज को पिन करते हैं तो उसका प्रीव्यू चैट स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में दिखाई देता है।

खासियत

क्यों खास है नया फीचर?

पिन किए गए मैसेज का प्रीव्यू दिखने से यूजर्स आसानी से यह जान सकते हैं कि उन्होंने किस इमेज को अपने चैट में पिन किया है। इससे उन्हें अपने जरूरी मैसेज को ढूंढना पहले से ज्यादा आसान हो जाता है। इस फीचर के तहत चैट में पिन किए गए वीडियो और डॉक्यूमेंट का भी प्रीव्यू दिखेगा, लेकिन इमेज का प्रीव्यू सबसे ज्यादा उपयोगी माना जा रहा है। कंपनी इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।

फीचर

व्हाट्सऐप में मिला चैट फिल्टर फीचर 

व्हाट्सऐप ने चैट फिल्टर नामक एक नए फीचर को पेश किया है। यूजर्स व्हाट्सऐप पर इस फीचर का उपयोग करके किसी भी चैट को बड़े आसानी से ढूंढ सकते हैं। कंपनी इस फीचर को अपने सभी iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है। फिल्टर लगाकर अपने चैट्स को अलग-अलग करने से उन चैट्स का जवाब देना आसान हो जाएगा, जिन्हें यूजर्स कई बार सूची लंबी होने के कारण ध्यान नहीं दे पाते हैं।