व्हाट्सऐप के सभी iOS यूजर्स को मिल रहा चैट फिल्टर फीचर, ऐसे करें उपयोग
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप ने पिछले महीने अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए चैट फिल्टर नामक एक फीचर को पेश किया था। कंपनी ने अब अपने अभी iOS यूजर्स के लिए इस नए फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
कई बार यूजर्स लिस्ट लंबी होने के कारण ध्यान नहीं दे पाते हैं, लेकिन फिल्टर लगाकर अपने चैट्स को अलग-अलग करने से उन चैट्स का जवाब देना आसान हो जाएगा।
उपयोग
चैट फिल्टर फीचर का कैसे करें उपयोग?
चैट फिल्टर्स फीचर आपको चैट टैब में मिलेगा, जहां फिल्टर लगाने के लिए ऑल, अनरीड और ग्रुप्स नामक 3 विकल्प दिखाई देंगे।
आप एक लिस्ट में जिस तरह के चैट्स को देखना चाहते हैं, उसके लिए आपको उसी हिसाब से फिल्टर को अप्लाई करना होगा।
ग्रुप्स फिल्टर सेट कर आप ग्रुप, अनरीड लगाकर आप नहीं पढ़े गए चैट्स देख सकते हैं और अपने जरूरी चैट को आसान तरीके से देख सकते हैं।
फीचर
यूजर्स को मिलेगा डायलर पैड
व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डायलर नामक एक नए फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स को व्हाट्सऐप में भी डायलर पैड मिलेगा।
इस फीचर के आने से यूजर्स आसानी से नंबर दर्ज करके व्हाट्सऐप पर किसी से जुड़ सकेंगे और उनसे बातचीत कर सकेंगे।
वर्तमान में यूजर्स को किसी नए नंबर से बातचीत शुरू करने के लिए पहले उसे फोन के डायलर पैड का उपयोग करके सेव करना पड़ता है।