व्हाट्सऐप पर गैलरी से फोटो और वीडियो भेजना हुआ आसान, आया नया शॉर्टकट
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पेश करती है। अब कंपनी गैलरी शॉर्टकट रोल आउट कर रही है, जो गैलरी में मौजूद फोटो या वीडियो को केवल एक टैप में शेयर करने की सुविधा देगा। यह फीचर मीडिया शेयरिंग को तेज और आसान बनाएगा। इसके जरिए यूजर्स बिना अतिरिक्त चरणों के सीधे अपने डिवाइस की गैलरी से फाइल्स भेज सकेंगे, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।
कैमरा शॉर्टकट भी रहेगा मौजूद
व्हाट्सऐप ने चैट बार में कैमरा और गैलरी दोनों शॉर्टकट शामिल किए हैं। कैमरा शॉर्टकट तेजी से फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए उपयोगी है, जबकि गैलरी शॉर्टकट सेव मीडिया शेयर करने में मदद करता है। पहले कैमरा शॉर्टकट को गैलरी से बदलने पर यूजर्स को अतिरिक्त कदम उठाने पड़ते थे, जिससे उनका अनुभव धीमा हो गया था। नया अपडेट इन चिंताओं को दूर करता है, जिससे यूजर्स बिना किसी असुविधा के दोनों शॉर्टकट का लाभ उठा सकते हैं।
एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया फीचर
नया गैलरी शॉर्टकट कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बीटा के लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं और यह आने वाले हफ्तों में और भी अधिक लोगों के लिए उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, व्हाट्सऐप ने 'मैसेज ड्राफ्ट' फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को अधूरे मैसेज को सेव करने में मदद करता है। जब कोई मैसेज अधूरा होता है, तो वह चैट में ड्राफ्ट के रूप में दिखाई देता है।