LOADING...
व्हाट्सऐप का नया फीचर, यूजर्स अब ड्राफ्ट कर सकेंगे मैसेज
व्हाट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए पेश किया ड्राफ्ट मैसेज फीचर

व्हाट्सऐप का नया फीचर, यूजर्स अब ड्राफ्ट कर सकेंगे मैसेज

Sep 06, 2024
09:33 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने सभी यूजर्स को एक समान फीचर उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने पिछले साल डेस्कटॉप ऐप यूजर्स के लिए मैसेज ड्राफ्ट फीचर को पेश किया था और अब कंपनी इसे अपने iOS यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर रही। इस फीचर की मदद से यूजर मैसेज लिखना शुरू कर सकते हैं और चैट लिस्ट से सीधे अधूरे ड्राफ्ट के बारे में सूचना पा सकते हैं।

फीचर

कैसे काम करता है नया फीचर?

मैसेज ड्राफ् फीचर के तहत जिन चैट्स में ड्राफ्ट मैसेज होता है, उन्हें 'ड्राफ्ट' नामक एक हरे रंग के लेबल से चिह्नित किया जाता है। इसके साथ ही किसी चैट में जब यूजर्स मैसेज ड्रॉप करेंगे, तो चैट लिस्ट में वह चैट सबसे ऊपर दिखाई देगा। इससे यूजर्स उन चैट्स को आसानी से पहचान सकते हैं, जिसमें मैसेज अभी तक नहीं भेजे गए हैं। लेबल नहीं होने के कारण पहले कई यूजर्स मैसेज ड्राफ्ट कर उसे भेजना भूल जाते थे।

फीचर

जल्द मिलेगा कांटेक्ट सिंकिंग फीचर

व्हाट्सऐप ने कांटेक्ट सिंकिंग फीचर पर काम करना शुरू किया है, जो यूजर्स को अपने विभिन्न अकाउंट्स में कांटेक्ट सिंकिंग को नियंत्रित करने की अनुमति देगा। इसके साथ आप अपने कांटेक्ट को व्हाट्सऐप में ही सेव कर सकेंगे, जिसके फोन बदलने पर भी आपको नंबर दोबारा ढूंढना नहीं पड़ेगा। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।