Page Loader
व्हाट्सऐप ने पेश किया कैमरा वीडियो नोट फीचर, जानें कैसे करें उपयोग
व्हाट्सऐप ने पेश किया कैमरा वीडियो नोट फीचर

व्हाट्सऐप ने पेश किया कैमरा वीडियो नोट फीचर, जानें कैसे करें उपयोग

Jul 03, 2024
09:46 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कैमरा वीडियो नोट नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है। मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का यह नया फीचर यूजर्स को किसी चैट में सीधे कैमरा इंटरफेस के भीतर वीडियो नोट्स को आसानी से रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। कैमरा वीडियो नोट फीचर से यूजर्स के बार-बार एक ही वीडियो नोट रिकॉर्ड करने की आवश्यकता समाप्त होगी, जिससे समय की बचत होती है।

उपयोग

कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?

यूजर्स इस फीचर का उपयोग किसी चैट में जाकर कैमरा आइकन पर क्लिक करके कर सकते हैं। कैमरा आइकन पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को वीडियो और फोटो के साथ-साथ वीडियो नोट नामक एक नया विकल्प दिखाई देगा, जिस पर टैप करके ही कोई वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा। कंपनी इस फीचर को फिलहाल उन यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है, जिनके पास अभी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट है।

फीचर

व्हाट्सऐप पर AI से बना सकेंगे खुद की तस्वीर

व्हाट्सऐप अब AI जनरेटेड इमेज नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत व्हाट्सऐप यूजर्स मेटा AI का उपयोग करके स्वयं की तस्वीर बना पाएंगे। इस फीचर का उपयोग? यह फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को व्हाट्सऐप के भीतर खुद की एक तस्वीर क्लिक करके सेव करनी होगी। सेटअप तस्वीरें लेने के बाद, यूजर्स मेटा AI चैट में 'imagine me' टाइप करके मेटा AI से अपनी AI इमेज बनाने के लिए कह सकते हैं।