Page Loader
व्हाट्सऐप ने पेश किया एनिमेटेड इमोजी फीचर, iOS यूजर्स कर सकेंगे उपयोग 
व्हाट्सऐप ने पेश किया एनिमेटेड इमोजी फीचर

व्हाट्सऐप ने पेश किया एनिमेटेड इमोजी फीचर, iOS यूजर्स कर सकेंगे उपयोग 

Aug 02, 2024
08:46 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप लंबे समय से एनिमेटेड इमोजी फीचर पर काम कर रही है। कुछ दिन पहले कंपनी ने इस फीचर को एंड्रॉयड के कुछ बीटा यूजर्स के लिए पेश करना शुरू किया था। मैसेजिंग ऐप अब अपने iOS यूजर्स के लिए भी एनिमेटेड इमोजी फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स गतिशील और एनिमेटेड इमोजी भेजकर अपने मैसेजिंग अनुभव को बेहतर बना पाएंगे।

उपलब्धता

इन यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध 

व्हाट्सऐप के एनिमेटेड इमोजी फीचर का वही iOS यूजर्स उपयोग कर सकेंगे, जो ऐप स्टोर से लेटेस्ट ऐप स्टोर इंस्टॉल कर सकते हैं। बता दें, केवल कुछ इमोजी को ही एनिमेशन के साथ डिजाइन किया गया है। इसका मतलब यह है कि जब आप कोई इमोजी भेजते हैं, तो वह केवल तभी एनिमेटेड दिखाई देगा, जब उस विशिष्ट इमोजी का एनिमेटेड संस्करण उपलब्ध हो। व्हाट्सऐप ने हाल ही में लोटी फ्रेमवर्क के साथ एक बेहतर स्टिकर भी जारी किया है।

फीचर

जल्द मिलेगा नियरबाय शेयरिंग फीचर 

व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए नियरबाय शेयरिंग फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप के iOS यूजर्स इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी किसी फाइल को शेयर करने में सक्षम होंगे। कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी ऐसे ही फीचर पर काम कर रही, लेकिन इन यूजर्स के लिए यह थोड़ा अलग हो सकता है। iOS के लिए इस फीचर का उपयोग करने के लिए एक QR कोड स्कैन करने की आवश्यकता होती है।