व्हाट्सऐप वेब पर आया कॉलिंग का फीचर, बीटा यूजर्स को अपडेट
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पिछले काफी वक्त से वॉइस और वीडियो कॉलिंग का विकल्प अपने मोबाइल ऐप पर दे रहा है।
कंपनी अब डेस्कटॉप और वेब ऐप पर भी इसकी टेस्टिंग कर रही है और बीटा यूजर्स को नए कॉलिंग आइकन दिखने लगे हैं।
इनकी मदद से यूजर्स डेस्कटॉप स्क्रीन पर व्हाट्सऐप वीडियो और वॉइस कॉल्स कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से पहले ही बताया था कि 2021 में इन फीचर्स को डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
फीचर्स
बड़ी स्क्रीन पर वॉइस और वीडियो कॉल्स
ढेरों बीटा यूजर्स को व्हाट्सऐप वेब इंटरफेस पर कॉल फीचर्स दिखने लगे हैं। हालांकि, सभी बीटा यूजर्स तक इन्हें अगले कुछ दिनों में रोलआउट किया जाएगा।
जिन यूजर्स को व्हाट्सऐप वेब पर नए फीचर्स मिले हैं, वे सोशल मीडिया साइट्स पर स्क्रीनशॉट्स शेयर कर रहे हैं।
कॉलिंग फीचर्स को जल्द स्टेबल बिल्ड अपडेट में शामिल किया जा सकता है और 2021 की पहली या दूसरी तिमाही में ये सभी यूजर्स को मिलेंगे।
स्क्रीनशॉट्स
चैट हेडर में दिखे वीडियो और वॉइस कॉल बटन्स
स्क्रीनशॉट्स में वीडियो और वॉइस कॉल बटन्स दिख रहे हैं और इनपर 'बीटा' लिखा हुआ है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ये बटन्स विंडोज 10 यूजर्स को ऐप की विंडोज ऐप में दिख रहे हैं।
व्हाट्सऐप के मोबाइल वर्जन की तरह ही वेब वर्जन पर भी ये बटन चैट हेडर में कॉन्टैक्ट के नाम के सामने दिए गए हैं।
कोई कॉल आने पर अलग से छोटा सा बॉक्स दिखता है, जहां से यूजर कॉल रिसीव या कट कर सकते हैं।
वेब वर्जन
डेस्कटॉप वर्जन को मिलेंगे कई अपडेट्स
व्हाट्सऐप अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इन अपडेट्स से जुड़ी जानकारी पिछली रिपोर्ट्स में शेयर की थी।
WABetaInfo ने दिसंबर में बताया था कि कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए वेब वर्जन में बीटा कॉल्स रोलआउट की जा रही हैं।
यूजर्स को मोबाइल और डेस्कटॉप पर एक जैसा एक्सपीरियंस देने के लिए 2021 में वेब वर्जन को कई अपडेट्स मिल सकते हैं।
नए अपडेट्स में बेहतर UI के साथ कई छोटे-बड़े बदलाव शामिल होंगे।
जानकारी
मिल सकता है मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
व्हाट्सऐप वेब इस्तेमाल करने के लिए अभी यूजर के उस फोन को इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए, जिसमें व्हाट्सऐप इंस्टॉल है। 2021 में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर देकर कंपनी कई डिवाइसेज पर एक नंबर से व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने का विकल्प दे सकती है।