
व्हाट्सऐप ने धोखाधड़ी से जुड़े करीब 68 लाख अकाउंट किए डिलीट
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने इस साल की पहली छमाही में दुनियाभर के 68 लाख स्कैम अकाउंट बंद किए हैं। मेटा के अनुसार, इनमें से कई अकाउंट दक्षिण-पूर्व एशिया में चल रहे धोखाधड़ी करने वाले सेंटरों से जुड़े थे, जो जबरन लोगों से काम करवाते हैं। कंपनी ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की है जब व्हाट्सऐप ने संभावित धोखाधड़ी से निपटने के लिए नए एंटी-स्कैम फीचर्स लॉन्च किए हैं, जैसे अनजान व्यक्ति द्वारा ग्रुप में जोड़ने पर अलर्ट देना।
प्रयास
फर्जी स्कीम्स और हाईजैकिंग पर रोक लगाने की कोशिश
मेटा ने बताया कि स्कैमर्स फर्जी निवेश योजनाओं और ग्रुप चैट के जरिए लोगों को निशाना बना रहे थे। कुछ मामलों में यूजर्स के व्हाट्सऐप अकाउंट हैक कर लिए जाते थे, या उन्हें बिना जानकारी के फर्जी ग्रुप में जोड़ दिया जाता था। कंपनी ने इन स्कैम अकाउंट्स को सक्रिय होने से पहले ही पहचानकर बंद कर दिया। मेटा का कहना है कि इन उपायों से स्कैमर्स की एक तेजी से फैलती रणनीति को रोकने में मदद मिल रही है।
अन्य
ChatGPT के इस्तेमाल से स्कैम बढ़ाने की साजिश
एक मामले में व्हाट्सऐप ने मेटा और ChatGPT बनाने वाली OpenAI के साथ मिलकर कंबोडिया के स्कैम ग्रुप को रोका, जो फर्जी स्कूटर स्कीम चला रहा था। स्कैमर्स ने सोशल मीडिया पर लाइक के बदले पैसे का लालच दिया और ChatGPT से स्क्रिप्ट तैयार की। मेटा ने बताया कि स्कैमर्स पहले टेक्स्ट भेजते हैं, फिर बातचीत को प्राइवेट मैसेजिंग ऐप्स पर ले जाकर क्रिप्टो या पेमेंट स्कैम करते हैं। अधिकारियों ने टू-स्टेप वेरिफिकेशन का उपयोग करने की सलाह दी है।