LOADING...
इलेवनलैब्स ने लॉन्च की रॉयल्टी-फ्री म्यूजिक सर्विस, AI से गाने बना सकेंगे यूजर्स
इलेवनलैब्स ने लॉन्च की रॉयल्टी-फ्री म्यूजिक सर्विस

इलेवनलैब्स ने लॉन्च की रॉयल्टी-फ्री म्यूजिक सर्विस, AI से गाने बना सकेंगे यूजर्स

Aug 06, 2025
12:00 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप इलेवनलैब्स ने 'इलेवन म्यूजिक' नाम की एक नई सेवा शुरू की है, जो पूरी तरह से नकली गाने तैयार करती है। यह सेवा प्रॉम्प्ट-आधारित है, यानी यूजर जो चाहें, बस कुछ शब्दों में बताकर गाना बनवा सकते हैं। इन गानों में संगीत, बोल और स्वर सभी शामिल होते हैं। बताया गया है कि गाना तैयार होने में कुछ ही मिनट लगते हैं और इन्हें व्यावसायिक उपयोग के लिए भी अनुमति मिलती है।

खासियत

फिल्मों और गेम्स के लिए भी बना रहे गाने

कंपनी ने बताया कि वह इस सेवा को कुछ समय से टेस्ट कर रही थी। अब तक करीब 20 ग्राहकों ने इसका इस्तेमाल किया है, जिनमें फिल्मों, टीवी शो, वीडियो गेम और ऐप्स के लिए संगीत बनाया गया है। कंपनी ने इन ग्राहकों के नाम नहीं बताए, शायद इसलिए क्योंकि लोग AI की गुणवत्ता या नैतिकता को लेकर सवाल उठाते हैं। यह सेवा ऐसे समय में आई है जब AI-जनरेटेड संगीत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

अन्य

कानूनी पहलुओं का रखा गया है ध्यान

इलेवनलैब्स ने मर्लिन नेटवर्क और कोबाल्ट म्यूजिक ग्रुप जैसे म्यूजिक लेबल्स के साथ समझौता किया है, ताकि कॉपीराइट विवादों से बचा जा सके। कंपनी के CEO माटी स्टैनिशेव्स्की का कहना है कि यह मॉडल पूरी तरह उनके पास मौजूद डाटा से तैयार किया गया है। अन्य AI म्यूजिक कंपनियों, जैसे सनो और यूडियो पर कॉपीराइट उल्लंघन के मामले चल रहे, इसलिए इलेवनलैब्स सावधानी से आगे बढ़ रही। भविष्य में यह सेवा और भी लेबल्स के साथ साझेदारी कर सकती है।