व्हाट्सऐप एक्शन बार में कर रही बदलाव, कुछ ऐसा दिखेगा अब
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ऐप इंटरफेस में लगातार बदलाव कर रही है।
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इन दिनों एक सफेद एक्शन बार पेश करने की योजना बना रहा है।
सफेद एक्शन बार को कंपनी मटेरियल डिजाइन में पेश करेगी, जिससे यह पहले से ज्यादा आकर्षक और एक बेहतर एलाइनमेंट में नजर आएगा।
इसमें चैट, स्टेटस, कम्युनिटी और कॉल टैब के आइकन को काले रंग से हाईलाइट किया जाएगा।
बदलाव
भविष्य में एक्शन बार में होगा और बदलाव
एक्शन बार का नया रंग केवल लाइट थीम तक ही सीमित नहीं रहेगा, क्योंकि व्हाट्सऐप भविष्य में डार्क थीम का उपयोग करते समय एक डार्क एक्शन बार पेश करने की भी योजना बना रही है।
इसके अलावा स्टेटस बार अभी भी पुराने हरे रंग का उपयोग करके कॉन्फिगर किया गया है, लेकिन बाद में इसमें भी बदलाव किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप सफेद एक्शन बार को भविष्य के अपडेट में एंड्रॉयड के बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट करेगी।