व्हाट्सऐप कॉलिंग को मिले दमदार फीचर्स, एक समय में 32 लोगों के साथ कर सकेंगे कॉल
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने यूजर्स को ऐप पर बेहतर कॉलिंग अनुभव देने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। नया फीचर यूजर को ऐप पर एक समय में 32 लोगों के साथ वीडियो कॉल करने में सक्षम बनाता है। यूजर्स वीडियो या ऑडियो फीड को बड़ा कर सकते हैं और कॉल के बीच में कांटेक्ट को अलग से मैसेज या म्यूट कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स कॉल के बीच मल्टीटास्किंग भी कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप पर जल्द मिलेगा नया हार्ट इमोजी
सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के नए फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, कंपनी नए और पहले से बड़े हार्ट इमोजी पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में इस नए इमोजी को एंड्राइड के बीटा वर्जन के लिए रोल आउट किया जाएगा। बड़े हार्ट इमोजी के अलावा व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को अवतार नामक एक नया फीचर भी दे रहा है। व्हाट्सऐप के यह सभी नए फीचर्स सामान्य यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोलआउट किए जाएंगे।