व्हाट्सऐप ने नवंबर में बैन किए लगभग 72 लाख अकाउंट, नियमों के उल्लंघन का आरोप
व्हाट्सऐप ने नवंबर, 2023 में भारत में नियमों का उल्लंघन करने वाले 72 लाख अकाउंट्स को बैन किया था। कंपनी ने IT रुल्स, 2021 के तहत जारी अपनी मासिक रिपोर्ट में बताया कि उसने 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच 71.96 लाख अकाउंट्स बैन किए। इनमें से 19.54 लाख अकाउंट्स ऐसे थे, जिन्हें रिपोर्ट करने से पहले ही कंपनी ने बैन कर दिया था। कंपनी +91 नंबर से भारतीय फोन नंबरों की पहचान करती है।
शिकायत के बाद इतने अकाउंट्स पर की कार्रवाई
व्हाट्सऐप ने बताया कि उसे नवंबर में 8,841 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 6 पर इसने कार्रवाई की है, वहीं ग्रीविएंस अपीलेट कमेटी (GAC) की तरफ से 8 रिपोर्ट्स मिली थी, जिनका उसने पालन किया है। बता दें कि GAC का गठन भारत सरकार ने किया था। इसके जरिये सोशल मीडिया यूजर्स विभिन्न प्लेटफॉर्म से संबंधित अपने मुद्दे उठा सकते हैं। यूजर्स की शिकायत के बाद व्हाट्सऐप की टीम उस शिकायत पर कार्रवाई करती है।
यूजर्स की सुरक्षा के लिए कई कदम उठा रही है व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप ने बताया कि वह यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठा रही है। इन कदमों में सुरक्षा फीचर्स और प्राइवेसी को मजबूत बनाने वाले तरीके शामिल हैं। फिलहाल व्हाट्सऐप पर एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन, अनजान नंबरों को म्यूट करने और चैट को लॉक करने जैसे फीचर्स मिलते हैं। इनके अलावा समय-समय पर कंपनी नए फीचर्स लाती रहती है। अब एक नया फीचर आ रहा है, जिसमें यूजरनेम से कॉन्टैक्ट को सर्च किया जा सकेगा।