Page Loader
व्हाट्सऐप के वेब यूजर्स यूजरनेम से ढूंढ सकेंगे कॉन्टैक्ट, आएगा यह नया फीचर 
व्हाट्सऐप यूजरनेम फीचर पर भी काम कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप के वेब यूजर्स यूजरनेम से ढूंढ सकेंगे कॉन्टैक्ट, आएगा यह नया फीचर 

Dec 29, 2023
09:58 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने वेब यूजर्स के लिए एक नए सर्च फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी कॉन्टैक्ट को सर्च करने के लिए उनके यूजरनेम का भी उपयोग कर सकेंगे। वर्तमान में किसी कॉन्टैक्ट को सर्च करने के लिए उनका सेव किया गया नाम या फोन नंबर सर्च बार में दर्ज करना पड़ता है। कंपनी जल्द ही इसे अपने यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

फीचर

यूजरनेम फीचर पर भी काम कर रही कंपनी 

व्हाट्सऐप वेब यूजर्स के लिए इन दिनों यूजरनेम फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स व्हाट्सऐप पर अपना यूजरनेम चुन सकेंगे। इस फीचर के रोल आउट होने के बाद वेब यूजर्स को व्हाट्सऐप पर किसी कांटेक्ट को सर्च करने के लिए उनके फोन नंबर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आगामी फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक समेत कुछ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यूजरनेम फीचर के समान ही काम करता है।

तरीका

यूजनेम फीचर का कैसे कर सकेंगे उपयोग? 

व्हाट्सऐप के यूजरनेम फीचर का उपयोग वेब यूजर्स प्रोफाइल सेटिंग में जाकर कर सकेंगे। यह फीचर रोल आउट होने के बाद प्रोफाइल ऑप्शन में जाने पर यूजर्स को प्रोफाइल पिक्चर, नेम, अबाउट और फोन नंबर के साथ-साथ एक व्हाट्सऐप यूजरनेम विकल्प दिखाई देगा, जहां वह अपना यूजरनेम सेट कर सकेंगे। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में यह सभी वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।