इंस्टाग्राम रील्स के लिए क्या है टेक्स्ट-टू-स्पीड फीचर? जानिए उपयोग करने का तरीका
मेटा के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर रील्स को टेक्स्ट और ऑडियो के साथ बेहतर बनाने का मजेदार तरीका है, जिससे आपका कंटेंट आकर्षक और पसंदीदा बन जाती है। कैप्शन, टाइटल या वॉयसओवर के साथ कैप्शन जोड़ने के दौरान प्लेटफॉर्म आपको टेक्स्ट और टेक्स्ट-टू-स्पीच दोनों के लिए उपयोग में आसान सुविधाएं प्रदान करता है। आइए जानते हैं कि आप टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर के माध्यम से टेक्स्ट के जरिए आवाज डालकर अपनी रील किस तरह से बेहतर बना सकते हैं।
इस तरह टेक्स्ट से डलेगा ऑडियो
सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और रील्स वाले सेक्शन में जाएं और अब नई रील बनाने के लिए इंस्टाग्राम कैमरा खोलें। आप या तो रील रिकॉर्ड कर सकते हैं या गैलरी से कोई वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अब नया टेक्स्ट लिखने के लिए 'Aa' पर क्लिक करें। जब टेक्स्ट लिख लेंगे तो नीचे की तरफ 'टेक्स्ट-टू-स्पीच' के ऑप्शन पर टैप करें। यहां वॉइस के अलग-अलग विकल्प मिलेंगे, जिनमें से पसंद की आवाज चुनकर 'डन' बटन पर क्लिक करें।
डाल सकते हैं 5 तरह की आवाजें
इसके अलावा इंस्टाग्राम वॉइस इफेक्ट फीचर भी मिलता है, जिसमें 5 विकल्प पेश किए गए हैं। इनके जरिए आप ऑडियो को आर्टिफिशियल वॉइस में बदल सकते हैं। इनमें एनाउंसर, हीलियम, जाइंट, रोबोट और गायक शामिल हैं। इसके लिए आपको पहले एक रील रिकॉर्ड करनी होगी और फिर ऑडियो मिक्सर में म्यूजिक नोट पर टैप करना होगा। आपको 'इफेक्ट्स' मेनू दिखाई देगा, जहां आप अपने इंस्टाग्राम रील्स पर अलग-अलग आवाजों का चयन कर सकते हैं।