नासा ने दी जानकारी, ISS में यह खाना खा रहीं सुनीता विलियम्स
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ 6 महीने से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसी हुई हैं। हाल ही में सामने आई एक वीडियो में विलियम्स काफी पतली दिख रही थीं, जिसके बाद अंतरिक्ष यात्रियों के खान-पान और स्वास्थ्य को लेकर लोग चिंता व्यक्त कर रहे थे। अब नासा ने बताया है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री ISS में पूरी तरह स्वस्थ हैं और वह खाने में संतुलित आहार ले रहे हैं।
क्या खा रहें दोनों अंतरिक्ष यात्री?
विलियम्स और विल्मोर ISS में विविध प्रकार का खाना खा रहे हैं, जिसमें पाउडर वाले दूध के साथ अनाज, पिज्जा, झींगा कॉकटेल, भुना हुआ चिकन और टूना शामिल हैं। ताजे फल और सब्जियां सीमित होती हैं, जिन्हें हर 3 महीने में भेजा जाता है। इनकी कमी को पूरा करने के लिए फ्रीज-ड्राई और पैकेज्ड फल और सब्जियां उपलब्ध कराई जाती हैं। यह आहार उन्हें अंतरिक्ष में अच्छा पोषण बनाए रखने में मदद करता है।
क्या है इनके वापसी की योजना?
नासा आमतौर पर 4 अंतरिक्ष यात्रियों को ड्रैगन अंतरिक्ष यान से ISS भेजता है, लेकिन विलियम्स और विल्मोर की वापसी के लिए क्रू-9 मिशन के तहत केवल 2 अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा गया है। जब ये दोनों अंतरिक्ष यात्री फरवरी, 2025 में अपना मिशन पूरा करेंगे, तब ड्रैगन अंतरिक्ष यान की 2 खाली सीटों पर बैठकर विलियम्स और विल्मोर पृथ्वी पर वापस आएंगे। यह उनकी वापसी के लिए अभी तक की निर्धारित योजना है।