हिमालय पर्वत के ऊपर देखी गई 'उल्टी बिजली' क्या है?
क्या है खबर?
हाल ही में हिमालय पर्वत पर 'उल्टी बिजली' जैसी दिखने वाली रौशनी (जाइगैंटिक जेट्स) की एक श्रृंखला को कैद किया गया।
पिछले हफ्ते हुई इस खगोलीय घटना को अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा कैमरे में कैद किया गया, जिसमें 4 बिजली के डिस्चार्ज एक-दूसरे के कुछ ही मिनटों के भीतर होते हुए दिखाई दिए।
यह एक दुर्लभ और शक्तिशाली प्रकार की बिजली है, जो बादल के ऊपर से अंतरिक्ष के किनारे तक फैल सकती है।
घटना
हाल ही में देखी गई ऐसी घटना
मनीकॉन्ट्रोल के मुताबिक, इस तरह की वायुमंडलीय घटना के बारे में वैज्ञानिकों को हाल ही में पता चला है और इन्हें केवल 21वीं सदी में ही देखा गया है।
बादल से बादल और बादल से जमीन पर चमकने वाली सामान्य बिजली से इस तरह की बिजली काफी विपरीत होती है।
उल्टी बिजली तूफान और पृथ्वी के आयनमंडल के बीच के अंतर को पाटती है। यही वजह है कि ये बादलों के ऊपर तक ऊंची उड़ान भरने में सक्षम है।
तस्वीर
इससे पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी तस्वीर
कुछ साल पहले म्यूनिख से सिंगापुर के लिए उड़ान भरते समय एक विमान यात्री ने एक गुजरते हुए बिजली के तूफान की तस्वीरें लीं थीं, जिसमें विमान के पंख के पीछे उल्टी बिजली दिखाई दे रही थी।
इससे पहले ऐसी बिजली को 2018 में भारत में देखा गया था। इस खगोलीय घटना को समझने के लिए वैज्ञानिक अभी भी इस पर और शोध कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें तस्वीर
NASA’s 'Picture of the Day' stunned viewers with gigantic jets soaring over the Himalayas!
— The Weather Channel India (@weatherindia) June 21, 2024
These aren’t your average lightning strikes; they shoot upwards, reaching over 80 km high into the ionosphere — nearly brushing the edge of space!https://t.co/xqb2QVx0e0 pic.twitter.com/IlQ7lG7j8W