LOADING...
गूगल क्रोम को रैंकिंग में पीछे छोड़ने वाले उला ब्राउजर की क्या खासियत है?
गूगल क्रोम को रैंकिंग में उला ब्राउजर ने छोड़ा पीछे

गूगल क्रोम को रैंकिंग में पीछे छोड़ने वाले उला ब्राउजर की क्या खासियत है?

Oct 03, 2025
11:27 am

क्या है खबर?

जोहो के वेब ब्राउजर उला ने गूगल क्रोम को ऐपल ऐप स्टोर पर रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया है। क्रोम को पीछे छोड़ते हुए उला 1 अक्टूबर को रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया। कंपनी ने इसे 'प्राइवेसी फर्स्ट' ब्राउजर बताया है, जो क्रोम, सफारी और एज जैसे बड़े ब्राउजरों के साथ प्रतिस्पर्धा करता है। इस सफलता ने दिखाया कि भारतीय ऐप्स वैश्विक तकनीक में तेजी से अपनी जगह बना रहे हैं और यूजर्स की रुचि आकर्षित कर रहे हैं।

खासियत

क्रॉस-डिवाइस सिंक और टैब प्रबंधन

उला एंड्रॉयड, iOS, विंडोज, मैकOS और लिनक्स पर काम करता है। इसके उला सिंक फीचर से बुकमार्क, पासवर्ड, ब्राउजिंग हिस्ट्री और सेटिंग्स सभी डिवाइस पर साझा की जा सकती हैं। टैब मैनेजर से यूजर टैब पिन, रोक या सहेज सकते हैं। स्मार्ट ग्रुपिंग फीचर खुले टैब को सेटों में व्यवस्थित करता है। ये फीचर्स ब्राउजिंग आसान बनाते हैं और डिवाइस की मेमोरी का भी कुशल उपयोग करते हैं।

सुरक्षा 

सुरक्षा और एड ब्लॉकर

उला का बिल्ट-इन एड ब्लॉकर यूजर्स के डाटा की सुरक्षा करता है। यह पॉप-अप, भ्रामक विज्ञापन, फिंगरप्रिंटिंग और मालवेयर से बचाता है, जिसके लिए किसी थर्ड पार्टी एक्सटेंशन की जरूरत नहीं होती। गोपनीयता टूल यूजर्स को सुरक्षित ब्राउजिंग का अनुभव देते हैं। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो ऑनलाइन अपने डाटा और प्राइवेसी की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं और बिना अतिरिक्त एक्सटेंशन के सुरक्षा चाहते हैं।

अन्य

पासवर्ड, बुकमार्क और स्क्रीन टूल

उला में पासवर्ड मैनेजर लॉगिन की जानकारी सेव करने और खुद भरने की सुविधा देता है। बुकमार्क मैनेजर से वेबसाइटों को आयात, निर्यात और व्यवस्थित किया जा सकता है। स्क्रीन कैप्चर टूल पूरे पेज या आंशिक स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति देता है और एनोटेशन जोड़ने की सुविधा देता है। उला अधिकांश क्रोम एक्सटेंशन को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर परिचित ऐड-ऑन के साथ अपनी ब्राउजिंग अनुभव को आसानी से अनुकूलित कर सकते हैं।