
क्या है आधार मित्र AI चैटबॉट? जानिए क्या-क्या करता है काम
क्या है खबर?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के लिए इस साल आधार मित्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट पेश किया।
यह आधार कार्ड से जुड़े हर सवाल का जवाब देता है और UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) पर उपलब्ध है, जो अंग्रेजी और हिंदी भाषा को सपोर्ट करता है। इससे लोगों को आधार कार्ड से जुड़े कामों के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते।
आइये जानते हैं आधार मित्र चैटबॉट से क्या-क्या सुविधा मिलती है।
नामांकन केंद्र
नामांकन केंद्र का लगा सकते हैं पता
UIDAI के आधार मित्र AI चैटबॉट का इस्तेमाल आप आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी का पता लगाने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा यह चैटबॉट आपको आपका आधार नामांकन केंद्र का पता बता सकता है।
साथ ही आप इसकी मदद से अपना नामांकन अपडेट स्टेटस चेक करने से लेकर आधार PVC कार्ड स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको नामांकन नंबर, SRN और URN नंबर देना होगा। फिर आधार मित्र आपके कार्ड के स्टेटस की जानकारी देगा।
शिकायत
दर्ज कर सकते हैं अपनी शिकायत
इसके जरिए आधार से जुड़ी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। अगर, आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता करना है तो आप इस चैटबॉट से पूछ सकते हैं।
यह आपको नजदीकी आधार सेंटर का पता बताएगा। बता दें, यह AI चैटबॉट सिर्फ आपको जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है।
इसके जरिए आप अपने आधार में कोई अपडेट नहीं करवा सकते हैं। बदलाव के लिए आपको आधार सेंटर ही जाना होगा।