सऊदी अरब के निवेश से हॉलीवुड स्टार्टअप लूमा AI को क्या बड़ा लाभ होगा?
क्या है खबर?
हॉलीवुड से जुड़े आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप लूमा AI को सऊदी अरब से बड़ा समर्थन मिला है। सऊदी सरकार कंपनी के लिए लगभग 90 करोड़ डॉलर (लगभग 8,000 करोड़ रुपये) जुटा रही है, जिससे लूमा AI को अपने प्रोजेक्ट्स को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह निवेश कंपनी के लिए एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है, क्योंकि इससे उसकी तकनीक को विकसित करने और वैश्विक स्तर पर विस्तार करने की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी।
लाभ
भारी कंप्यूटिंग पावर तक पहुंच मिलेगी
सऊदी अरब के इस बड़े निवेश से लूमा AI को देश में मौजूद बड़े डेटा केंद्रों तक पहुंच मिलेगी, जहां अत्यधिक कंप्यूटिंग क्षमता उपलब्ध है। इससे कंपनी को अपने वर्ल्ड मॉडल जैसे उन्नत AI प्रोजेक्ट्स को तेजी से ट्रेन करने में मदद मिलेगी। रियाद में नया ऑफिस खोलने से कंपनी को स्थानीय संसाधनों और विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा, जिससे उसके काम की गति और गुणवत्ता दोनों में बड़ा सुधार आएगा।
अन्य लाभ
AI फिल्म तकनीक को मिलेगी बढ़त
इस निवेश से लूमा AI उन नए AI मॉडल पर और तेज़ी से काम कर पाएगी, जो फिल्मों और वीडियो प्रोडक्शन को पूरी तरह बदल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि उसका वर्ल्ड मॉडल 90 मिनट की फिल्मों को विज़ुअली और कहानी के हिसाब से बहुत प्रभावशाली बना सकता है। इतनी तेज कंप्यूटिंग क्षमता मिलने से लूमा अधिक प्रयोग, बेहतर रिसर्च और उच्च-स्तरीय AI टूल्स बनाने में सक्षम होगी, जो मनोरंजन उद्योग के लिए बड़ा फायदा हो सकता है।
योजना
सऊदी की रणनीति और आगे की योजना
सऊदी अरब खुद को AI पावरहाउस के रूप में विकसित करना चाहता है। लूमा AI के CEO अमित जैन का कहना है कि सऊदी के साथ यह साझेदारी तकनीकी विकास के लिए बहुत फायदेमंद है। लूमा AI हॉलीवुड स्टूडियो के लिए नई तकनीक तैयार कर रही है और लॉस एंजिल्स में अपनी लैब के जरिए फिल्म निर्माताओं को AI इस्तेमाल करना भी सिखा रही है। कंपनी 2027-2028 तक बड़े पैमाने पर नए मॉडल लाने की योजना बना रही है।