
OpenAI ने भारत के लिए कौन-कौन सी बड़ी घोषणाएं की हैं?
क्या है खबर?
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने बीते दिन (26 अगस्त) भारत के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। कंपनी ने IIT-मद्रास को 4.5 करोड़ रुपये का अनुसंधान अनुदान देने और सरकारी स्कूलों व AICTE से जुड़े संस्थानों के शिक्षकों-छात्रों के लिए 5 लाख मुफ्त ChatGPT लाइसेंस उपलब्ध कराने का ऐलान किया। OpenAI का कहना है कि भारत उसकी वैश्विक शिक्षा रणनीति का अहम हिस्सा है और यह कदम AI-आधारित शिक्षा को नई दिशा देगा।
साझेदारी
IIT-मद्रास के साथ साझेदारी
OpenAI की इस पहल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा IIT-मद्रास के साथ की गई साझेदारी है। इस सहयोग का उद्देश्य यह समझना है कि AI शिक्षा, शिक्षण पद्धति और छात्रों की सीखने की क्षमता पर कैसे असर डालता है। रिसर्च के नतीजे सार्वजनिक रूप से साझा किए जाएंगे, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता और तकनीकी टूल्स में सुधार हो सके। IIT-मद्रास के निदेशक ने इसे नवाचार और नई पीढ़ी के विकास के लिए बड़ा कदम बताया।
लाभ
शिक्षकों और छात्रों के लिए लाभ
OpenAI द्वारा दिए गए मुफ्त ChatGPT लाइसेंस शिक्षकों को पढ़ाई की बेहतर तैयारी, असाइनमेंट बनाने और छात्रों से जुड़ने में मदद करेंगे। ChatGPT 11 भारतीय भाषाओं और वॉइस इंटरैक्शन को सपोर्ट करता है और साधारण स्मार्टफोन पर भी चल सकता है। इसके अलावा, छात्रों के लिए 'स्टडी मोड' जैसे टूल्स पेश किए जाएंगे, जिससे वे चरण-दर-चरण समस्याओं का हल निकाल सकेंगे। यह पहल छात्रों की पढ़ाई को आसान और गहरी बनाने की दिशा में अहम होगी।
योजनाएं
भारत में विस्तार और नई योजनाएं
OpenAI ने हाल ही में भारत में कई कदम उठाए हैं। कंपनी ने दिल्ली में नया दफ्तर खोलने का फैसला किया है और 399 रुपये मासिक दर पर ChatGPT गो लॉन्च किया है। MeitY के साथ AI साक्षरता कार्यक्रम भी शुरू किया गया है और GPT-5 में भारतीय भाषाओं को और उन्नत बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि भारत को परीक्षण स्थल बनाकर यहां से मिले अनुभव दुनिया को शिक्षा में AI के बेहतर उपयोग की राह दिखाएंगे।