
ऐपल पुणे में खोलेगी अपना चौथा रिटेल स्टोर, इस दिन होगा उद्घाटन
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने भारत में अपने चौथे स्टोर को खोलने की घोषणा की है। यह नया स्टोर 4 सितंबर को ग्राहकों के लिए खुलेगा। घोषणा ऐसे समय में हुई है जब कंपनी सितंबर के पहले पखवाड़े में होने वाले अपने बड़े आईफोन लॉन्च इवेंट की तैयारियों में जुटी है। खास बात यह है कि चौथे स्टोर की घोषणा बेंगलुरु में तीसरे स्टोर के ऐलान के कुछ ही दिनों बाद की गई है।
डिजाइन
स्टोर की जगह और डिजाइन
पुणे में खुलने वाला यह नया ऐपल स्टोर कोरेगांव पार्क में स्थित होगा। मंगलवार सुबह इसके लिए बैरिकेड का अनावरण किया गया, जिसका डिजाइन बेंगलुरु के हब्बल स्टोर जैसा ही है। स्टोर की थीम भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित है, जो गौरव और सुंदरता का प्रतीक है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नया आउटलेट लगभग 10,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा और ग्राहकों को एक बड़ा और आधुनिक अनुभव देगा।
सुविधाएं
ग्राहकों के लिए विशेष सुविधाएं
पुणे का ऐपल स्टोर भी अन्य शहरों की तरह ग्राहकों को आईफोन, मैक, आईपैड और ऐपल वॉच जैसे अन्य उत्पाद उपलब्ध कराएगा। यहां विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहेगी जिन्हें ऐपल स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव और जीनियस कहा जाता है। इसके अलावा, बिजनेस ग्राहकों के लिए भी अलग टीम होगी। स्टोर में 'टुडे एट ऐपल' सत्र आयोजित किए जाएंगे, जहां लोग फोटोग्राफी, संगीत, कला और कोडिंग जैसे विषयों पर मुफ्त प्रशिक्षण ले सकेंगे।
सेवाएं
कंपनी की योजनाएं और सेवाएं
ऐपल का कहना है कि नए स्टोर के साथ भारत में उसकी प्रतिबद्धता और गहरी होगी। कंपनी ग्राहकों को पहले से ज्यादा सुरक्षित और व्यक्तिगत अनुभव देने पर जोर दे रही है। हाल ही में शुरू किए गए 'ऐपल स्टोर ऐप' और वीडियो पर विशेषज्ञ के साथ खरीदारी जैसी सेवाएं ग्राहकों को अधिक सुविधा प्रदान करेंगी। कंपनी मानती है कि भारत उसका बढ़ता हुआ बड़ा बाजार है और इसीलिए स्टोर्स का विस्तार लगातार जारी है।