वोडाफोन-आइडिया ने भारत में लॉन्च की Vi गेम्स सेवा, खास गेम्स खेल पाएंगे यूजर्स
क्या है खबर?
टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भारत में आज अपनी नई गेमिंग सेवा Vi गेम्स नाम से लॉन्च की है।
Vi गेम्स को नजारा टेक्नोलॉजीस के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है, जो एक भारतीय गेमिंग कंपनी है।
नई गेमिंग सेवा के साथ वोडाफोन-आइडिया सब्सक्राइबर्स को 1,200 से ज्यादा मोबाइल गेम्स का ऐक्सेस Vi ऐप में मिल जाएगा।
यूजर्स को अलग-अलग कैटेगरीज के ढेरों गेम्स दिखाए जाएंगे। हालांकि, इनमें से कुछ के लिए भुगतान करना होगा।
गेम टैब
Vi ऐप में दिखाया जाएगा नया गेम टैब
नए Vi गेम्स का फायदा वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को Vi ऐप के नए गेम्स टैब में मिलेगा।
यह टैब यूजर्स को होम और लाइव टीवी टैब्स के बीच दिखाया जाएगा।
कंपनी ने बताया है कि Vi ऐप का Vi गेम्स टैब यूजर्स को एंड्रॉयड और HTML5-आधारित मोबाइल गेम्स का ऐक्सेस देंगे।
टैब में 10 पॉप्युलर कैटेगरीज के गेम्स दिखाए जाएंगे, जिनमें ऐक्शन, एडवेंचर, आर्केड, कैजुअल, एजुकेशन, फन, पजल, रेसिंग, स्पोर्ट्स और स्ट्रेटजी शामिल हैं।
ई-स्पोर्ट्स
होस्ट किए जाएंगे ई-स्पोर्ट्स इवेंट्स
टेलिकॉम कंपनी ने बताया है कि शुरू में Vi गेम्स के साथ यूजर्स को कैजुअल गेमिंग अनुभव मिलेगा लेकिन बाद में कंपनी सोशल गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स इवेंट्स होस्ट करने की क्षमता भी इसमें शामिल कर सकती है।
जहां तक उपलब्धता की बात है, वोडाफोन-आइडिया ने बताया है कि Vi गेम्स के कंटेंट को तीन कैटेगरीज में बांटा जाएगा, जिनमें फ्री गेम्स, प्लेटिनम गेम्स और गोल्ड गेम्स शामिल होंगे।
इस कैटेगरीज के लिए अलग-अलग पास यूजर्स को मिलेंगे।
फीचर्स
ऐसे होंगे Vi गेम्स सेवा के फीचर्स
कंपनी ने बताया है कि Vi गेम्स में 250 से ज्यादा फ्री गेम्स होस्ट किए जाएंगे और ये बिना किसी भुगतान के मिलेंगे।
हालांकि, प्लेटिनम गेम्स को प्लेटिनम पास की मदद से खरीदा जा सकेगा। पोस्टपेड यूजर्स को इनके लिए 25 रुपये और प्रीपेड यूजर्स को 26 रुपये का भुगतान करना होगा।
इसी तरह गोल्ड गेम्स को गोल्ड पास की मदद से खेला जा सकेगा। पोस्टपेड यूजर्स को 50 रुपये और प्रीपेड यूजर्स को 56 रुपये का भुगतान करना होगा।
बयान
गेमिंग को बढ़ावा देने की दिशा में कदम
वोडाफोन-आइडिया (Vi) के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अवनीश खोसला ने Vi गेम्स लॉन्च की जानकारी दी और बताया कि कंपनी का फोकस गेमिंग पर है।
अवनीश ने कहा, "हम गेमिंग को हमारी डिजिटल कंटेंट स्ट्रेटजी का बड़ा हिस्सा मान रहे हैं और कैजुअल के अलावा सीरियस गेमर्स का भी ध्यान रख रहे हैं। नजारा टेक्नोलॉजीस के साथ हमारी पार्टनरशिप हमारे कंज्यूमर्स का गेमिंग अनुभव बेहतर करेगी और उनके लिए Vi ऐप पर ढेरों एक्सक्लूसिव गेम्स उपलब्ध होंगे।"
वीडियो
Vi ऐप में देख सकते हैं वीडियोज
Vi सब्सक्राइबर्स को Vi ऐप में ढेर सारा वीडियो कंटेंट अलग-अलग सोर्सेज से देखने को मिलता है।
यूजर्स ऐप में 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स भी देख सकते हैं, जिनमें जी टीवी, जी सिनेमा, कलर्स HD, कलर्स इन्फिनिटी, डिस्कवरी, MTV, हिस्ट्री टीवी, सनटीवी, जी बांग्ला, एनमिल प्लैनेट और निक भी शामिल हैं।
इसी तरह लाइव न्यूज चैनल्स भी Vi ऐप में दिखते हैं। यह इंटीग्रेशन एंड्रॉयड ऐप में किया गया है।