Page Loader
वोडाफोन-आइडिया ने लॉन्च किया 181 रुपये का किफायती रिचार्ज प्लान, जानिए इसकी खासियत 
नए प्लान में रोजाना 1GB 4G डाटा मिलता है

वोडाफोन-आइडिया ने लॉन्च किया 181 रुपये का किफायती रिचार्ज प्लान, जानिए इसकी खासियत 

Apr 07, 2023
03:26 pm

क्या है खबर?

वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर किफायती रिचार्ज प्लान पेश करती रहती है। कंपनी ने हाल ही में 181 रुपये की कीमत वाला एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। नया रिचार्ज प्लान एक 4G डाटा वाउचर प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1GB 4G डाटा मिलता है। यूजर्स बिना रुके इंटरनेट का आनंद लेने के लिए इस नए प्लान को अपने सक्रिय प्लान के साथ जोड़ सकते हैं।

अन्य प्लान

अन्य किफायती प्लान 

कुछ दिन पहले कंपनी ने 289 रुपये और 429 रुपये वाले किफायती प्लान को भी पेश किया था। Vi के नए 289 रुपये के रिचार्ज प्लान में 48 दिनों की वैलिडिटी के साथ 600SMS अनलिमिटेड कॉलिंग और 4GB डाटा मिलता है। 429 रुपये के प्लान में कंपनी यूजर्स को 78 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 1,000SMS प्रदान करती है। Vi यूजर्स इन किफायती प्लान्स को Vi वेबसाइट या Vi ऐप के माध्यम से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।