Page Loader
वीवो Y78 के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, जानिए सभी फीचर्स
वीवो Y78 में 5,000mAh की बैटरी होगी (तस्वीर: टेना)

वीवो Y78 के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, जानिए सभी फीचर्स

Apr 30, 2023
03:56 pm

क्या है खबर?

वीवो अपने नवीनतम स्मार्टफोन के रूप में जल्द वीवो Y78 लॉन्च कर सकती है। हैंडसेट को हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन साइड टेना पर लिस्ट किया गया है। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में चीन के 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी इसे देखा गया था। लिस्टिंग से पता चलता है कि आगामी स्मार्टफोन 3 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है।

फीचर्स

वीवो Y78 के फीचर्स

वीवो Y78 में 2388x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.64 इंच का LCD FHD+ डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन 2.2GHz ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है, जो संभवतः स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट हो सकता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 OS पर चलेगा और इसमें ओरिजिन OS UI की सुविधा होगी। इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और इसके रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर होगा। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।