Page Loader
जुलाई में लॉन्च हो सकती हैं वीवो Y77 5G स्मार्टफोन सीरीज
जुलाई में लॉन्च हो सकते हैं वीवो Y77 5G और वीवो Y77 5G प्रो स्मार्टफोन

जुलाई में लॉन्च हो सकती हैं वीवो Y77 5G स्मार्टफोन सीरीज

Jun 15, 2022
05:13 pm

क्या है खबर?

वीवो कंपनी कई मोबाइल सीरीज को लॉन्च करने के लिए काम कर रही है, जिन्हें जुलाई में पेश किया जा सकता है। नई लीक में कंपनी अब वीवो Y77 5G सीरीज पर काम कर रही है। इस सीरीज में वीवो Y77 5G और वीवो Y77 5G प्रो स्मार्टफोन शामिल होगा, जिन्हें मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जा सकता है। इस सीरीज के अलावा वीवो कंपनी जुलाई में वीवो V25 सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है।

जानकारी

80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे दोनों फोन

हाल ही में वीवो का एक नया स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2219A के साथ चीन में TENAA और 3C लिस्टिंग पर सामने आया है। यह डिवाइस वीवो Y सीरीज का नया फोन होने का दावा किया जा रहा है। टिप्स्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने ट्विटर पर वीवो Y77 5G सीरीज के आने की जानकारी दी है। वीवो Y77 5G और वीवो Y77 प्रो 5G स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

जानकारी

वीवो V2219A स्मार्टफोन वीवो Y77 सीरीज का होगा हिस्सा

वीवो कंपनी की तरफ से वीवो Y77 5G और वीवो Y77 प्रो 5G के लॉन्च के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। टिप्स्टर पांडा के भी मुताबिक, वीवो V2219A स्मार्टफोन वीवो Y77 सीरीज का ही हिस्सा होगा।

डिस्प्ले

वीवो V2219A में हो सकती है 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले

TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि वीवो V2219A में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED (1,800 x 2,400 पिक्सल) डिस्प्ले होगी। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित ओरिजिनOS ओशन UI पर चलने की उम्मीद है। लिस्ट के मुताबिक, यह फोन 2.2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होने उम्मीद है। वीवो V2219A को 6GB, 8GB और 12GB रैम विकल्पों के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज एडिशन में पेश किया जा सकता है।

कैमरा

वीवो V2219A में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

वीवो V2219A में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का सहायक सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में में 2,190mAh की डुअल सेल बैटरी दी जा सकती है, जो 80W स्पीड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

वीवो कंपनी का यह स्मार्टफोन मेड इन इंडिया है, जिसे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में बनाया गया है। इस कंपनी में करीब 10,000 लोग काम करते हैं।