वीवो Y55t हुआ लॉन्च, कम कीमत में 50MP कैमरा समेत मिलते हैं ये फीचर्स
वीवो ने आज (23 अक्टूबर) चीन में Y सीरीज के एक और बजट स्मार्टफोन वीवो Y55t को लॉन्च किया है। हैंडसेट को 4 (ब्लैक, पर्पल, ग्रीन और ब्लू) कलर वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू होगी। फोन बॉक्स से बाहर ओरिजिनOS 3 पर बूट करता है। इसकी मोटाई 8.07 मिमी है और इसका वजन 190 ग्राम है। बता दें, कंपनी ने आज ही वीवो Y200 5G फोन को भारत में लॉन्च किया है।
वीवो Y55t में है 5,000mAh की बैटरी
वीवो Y55t में 60Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.64 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यूजर्स माइक्रो-SD कार्ड का उपयोग करके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए है 50MP का कैमरा
वीवो Y55t सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीडियोग्राफी का फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का मुख्य और 2MP का एक अन्य कैमरा शामिल है। वीवो Y55t के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 युआन (लगभग 11,499 रुपये) है। वहीं 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन (लगभग 13,800 रुपये) तय की गई है।