Page Loader
वीवो Y200 5G भारत में 64MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और सभी फीचर्स
वीवो Y200 5G एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है (तस्वीर: वीवो)

वीवो Y200 5G भारत में 64MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और सभी फीचर्स

Oct 23, 2023
12:57 pm

क्या है खबर?

वीवो ने भारतीय बाजार में अपने नए 5G स्मार्टफोन वीवो Y200 5G को लॉन्च कर दिया है। वर्तमान में यह हैंडसेट वीवो इंडिया वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर के तहत खरीदार HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान कर 2,000 रुपये की तत्काल छूट पा सकते हैं। इसे डेजर्ट गोल्ड और डेजर्ट ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

फीचर्स

हैंडसेट में है 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले

वीवो Y200 5G में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वर्चुअल रैम फीचर का उपयोग करके इसके रैम को 8GB तक और बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फीचर्स

सेल्फी के लिए मिलता है 16MP का कैमरा 

इसके रियर पैनल पर स्मार्ट ऑरा लाइट और डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 64MP का मुख्य और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है। भारत में इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये निर्धारित की गई है। लॉन्च ऑफर का लाभ उठाकर आप इसे 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।