स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ वीवो Y35 4G स्मार्टफोन, जानें कीमत
वीवो ने अपनी Y सीरीज में एक और स्मार्टफोन वीवो Y35 4G को शामिल किया है। यह एक मिड रेंज बजट स्मार्टफोन है। फोन फ्लैट फ्रेम डिजाइन और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी ने पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। फोन में 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। आइए जानें, फोन में क्या कुछ खास मिला है।
वीवो Y35 4G में है 6.58 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले
वीवो Y35 4G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन के टॉप सेंटर में वाटर-ड्रॉप नॉच और पतले बेजल्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ फैंसी डिजाइन और तीन कैमरों का सेटअप है।
वीवो Y35 4G में है स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर का इस्तेमाल
वीवो Y35 4G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 8GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में एक वर्चुअल रैम फीचर भी है जो आपको अपनी कुल रैम को 8GB तक बढ़ाने की अनुमति देता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित फनटचOS 12 कस्टम स्किन पर काम करता है।
वीवो Y35 4G में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वीवो Y35 4G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सलका मैक्रो सेंसर और दो मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 44W के रैपिड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
जानें क्या है वीवो Y35 4G स्मार्टफोन की कीमत
वीवो Y35 4G इंडोनेशिया में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश हुआ है। फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को IDR 3,399,000 (लगभग 18,328 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन को दो कलर ऑप्शन- डॉन गोल्ड और एगेट ब्लैक में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल, यह फोन इंडोनेशिया में उपलब्ध कराया जा रहा है। उम्मीद है फोन को भारत में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि कुछ दिन पहले ही इसे BIS की वेबसाइट पर देखा गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आप जानते हैं वीवो के नाम सबसे पतले स्मार्टफोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है? दरअसल, साल 2014 में वीवो ने अपना सबसे पतला फोन वीवो x5 मैक्स लॉन्च किया था। इसके पहले यह रिकॉर्ड ओप्पो R5 के नाम था।