Page Loader
वीवो Y200e 5G इसी महीने होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
वीवो Y200e 5G में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलेगी

वीवो Y200e 5G इसी महीने होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Feb 11, 2024
03:17 pm

क्या है खबर?

वीवो भारतीय बाजार में जल्द अपने एक और स्मार्टफोन वीवो Y200e 5G को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में एक रिपोर्ट में फोन के मुख्य फीचर्स का खुलासा किया गया है और यह भी दावा किया गया है कि यह इसी महीने लॉन्च हो जाएगा। लीक में यह भी कहा गया है कि इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। यह ओप्पो A79, सैमसंग गैलेक्सी A15 और वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट को टक्कर देगा।

फीचर्स

वीवो Y200e 5G में मिलेगी 6.67 इंच की डिस्प्ले 

लीक के अनुसार, वीवो Y200e 5G में 1,200 निट्स ब्राइटनेस, FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। आगामी स्मार्टफोन बेहतर प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। बॉक्स के बाहर वीवो Y200e 5G एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर बूट करेगा।

फीचर्स

वीवो Y200e 5G में मिलेगी 5,000mAh की बैटरी

वीवो Y200e 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। ऑडियोफाइल्स के लिए डिवाइस 300 प्रतिशत ऑडियो बूस्टर सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर पेश करेगा। डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और एक फ्लिकर सेंसर होगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा होगा। इससे जुड़े अन्य विवरण लॉन्च के बाद सामने आएंगे।