5,000mAh बैटरी के साथ वीवो Y200 प्रो 5G भारत में लॉन्च, जानें सभी फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने आज (21 मई) भारतीय बाजार में अपने वीवो Y200 प्रो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन 2 कलर वेरिएंट और एक ही स्टोरेज और रैम ऑप्शन में आता है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में सेगमेंट में सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और वीवो के पार्टनर ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा।
हैंडसेट में मिलता है AMOLED डिस्प्ले
वीवो Y200 प्रो 5G में 6.78 इंच की AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जो FHD पिक्सल रेजोल्यूशन, और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें कुशनिंग स्ट्रक्चर है, जो स्क्रीन टूटने से बचाता है। बेहतर प्रदर्शन के लिए हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस नए 5G हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है।
64MP के कैमरा से लैस है हैंडसेट
वीवो Y200 प्रो 5G में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64MP का मुख्य कैमरा है, लेकिन वीवो ने दूसरे कैमरे के बारे में नहीं बताया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 2MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। बैंक ऑफर के तहत 2,500 रुपये तक छूट पा सकते हैं।