Page Loader
वीवो Y200 5G इसी महीने होगा लॉन्च, 24,000 रुपये से कम होगी कीमत
वीवो Y200 5G में 4,800mAh की बैटरी मिलेगी (तस्वीर: एक्स/@adityjpg)

वीवो Y200 5G इसी महीने होगा लॉन्च, 24,000 रुपये से कम होगी कीमत

Oct 13, 2023
04:52 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में अपने वीवो Y200 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इसमें सुरक्षा के लिए एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और इसका वजन 190 ग्राम होगा। डिवाइस के पिछले हिस्से में वीवो V27 प्रो और V29 स्मार्टफोन के समान एक स्मार्ट ऑरा लाइट शामिल होगी।

फीचर्स

वीवो Y200 5G में मिलेगी 4,800mAh की बैटरी

वीवो Y200 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित फनटचOS 13 पर बूट कर सकता है। फोन में 4,800mAh की बैटरी होगी, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

फीचर्स

सेल्फी के लिए मिलेगा 16MP का कैमरा

वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए वीवो Y200 5G के रियर पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार, वीवो Y200 5G की कीमत भारतीय बाजार में 24,000 रुपये से कम हो सकती है।