वीवो Y100i 5G डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने घरेलू बाजार में Y सीरीज का एक और स्मार्टफोन वीवो Y100i 5G को लॉन्च किया है।
यह मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन स्टोरेज और रैम की दृष्टि से काफी शानदार है। इसके अलावा इसके कैमरा, डिजाइन और कलर ऑप्शन भी बेहतरीन हैं।
इसमें 12GB तक की रैम और 512GB तक का स्टोरेज दिया गया है। वीवो Y100i 5G की बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फीचर्स
वीवो Y100i 5G में है 6.64 इंच की डिस्प्ले
वीवो Y100i 5G में 2,388×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 240Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.64 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है।
यह हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। हैंडसेट की मोटाई 7.98mm है और इसका वजन 190 ग्राम है।
फीचर्स
सेल्फी के लिए मिलता है 8MP का कैमरा
वीवो Y100i 5G के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का मुख्य और 2MP का एक अन्य कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
हैंडसेट को चीन में 1,599 युआन (लगभग 18,309 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
यह 28 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके ब्लू और पिंक कलर वेरिएंट उपलब्ध हैं।