
भारत में जल्द लॉन्च होंगे वीवो X80, X80 प्रो प्लस स्मार्टफोन्स, जानिए इनके फीचर्स
क्या है खबर?
वीवो कंपनी चीन में जल्द ही अपनी नई सीरीज वीवो X80 को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में वीवो X80, वीवो X80 प्रो और वीवो X80 प्रो प्लस मॉडल शामिल हैं।
वहीं, इस सीरीज के दो स्मार्टफोन्स वीवो X80 और वीवो X80 प्रो प्लस को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) साइट पर देखे गए हैं। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि यह दोनों फोन भारत में भी जल्द लॉन्च हो सकते हैं।
डिस्प्ले
वीवो X80 में 6.78 इंच की सैमसंग E5 AMOLED डिस्प्ले
वीवो X80 में 6.78 इंच की सैमसंग E5 AMOLED डिस्प्ले फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन और 120hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है।
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वीवो X80 प्रो प्लस में QHD+ LTPO 2 पैनल का इस्तेमाल हो सकता है, जबकि रेगुलर वीवो प्रो में फुल HD+ रेजोल्यूशन हो सकता है।
इसके अलावा वीवो प्रो और वीवो प्रो प्लस दोनों डिवाइस में 4,700mAh की बैटरी का इस्तेमाल हो सकता है।
प्रोसेसर
वीवो X80 में होगा मीडियाटेक डाइमेंशन 9,000 SoC प्रोसेसर
लॉन्च होने से पहले वीवो X80 सीरीज के स्मार्टफोन्स के प्रोसेसर को लेकर जानकारी ऑनलाइन लीक हुई है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9,000 SoC पर बेस्ड हो सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह फोन्स वीवो के इन हाउस इमेज चिप्स और नए फ्लैगशिप नए कॉन्टैक्ट इमेज सेंसर (CIS) के साथ आ सकता है, जो कि लो लाइट में फोटो कैप्चर करने की अनुमति देता है।
कैमरा
वीवो X80 में 50 मेगापिक्सल का होगा प्राइमरी कैमरा
वीवो X80 में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा।
वहीं, इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
वीवो X80 प्रो प्लस में पीछे की तरफ चार कैमरों वाला सेटअप हो सकता है। इसमें भी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
कीमत
जानें क्या हो सकती है वीवो X80 की कीमत
वीवो X80 सीरीज के दो स्मार्टफोन्स वीवो X80 और वीवो X80 प्रो प्लस भारत मे लॉन्च हो सकते हैं लेकिन, इससे पहले यह सीरीज चीन में इसी महीने लॉन्च होने जा रही है।
कीमत की बात करें तो वीवो X80 लगभग CNY 5,699 (लगभग 68,492 रुपये) के आसपास हो सकती है।
वहीं, वीवो X80 प्रो स्मार्टफोन की कीमत CNY 5699 (लगभग 70,000 रुपये) और वीवो X80 प्रो प्लस+ स्मार्टफोन की कीमत CNY 6499 (लगभग 80,000 रुपये) हो सकती है।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
क्या आप जानते हैं वीवो के नाम सबसे पतले स्मार्टफोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है? दरअसल, साल 2014 में वीवो ने अपना सबसे पतला फोन वीवो x5 मैक्स लॉन्च किया था। इसके पहले यह रिकॉर्ड ओप्पो R5 के नाम था।