नए कैमरा फीचर के साथ आएगा वीवो X70, जानें भारत में कब होगा लॉन्च
वीवो अपने X सीरीज स्मार्टफोन्स के कैमरा पर फोकस कर रही है। इसी क्रम में X70 एक नए कैमरा फीचर के साथ आ सकता है। इसमें 1.15 इंच कैमरा सेंसर और फाइव-एक्सिस इमेज स्टेबलाइजेशन होगा। बता दें कि अभी तक वीवो X70 स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
वीवो X70 का डिस्प्ले होगा फुल HD+
वीवो X70 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक फुल HD+ डिस्प्ले होगा। यह वीवो X60 सीरीज में समान फीचर्स को साझा करता है। वीवो X70 सीरीज भी बीच में स्थित सेल्फी शूटर के लिए सिंगल होल-पंच कट-आउट के साथ भी आएगा।
नए X70 में हो सकता है गिंबल स्टेबलाइजेशन फीचर
इसमें 1/1.5 इंच सेंसर के साथ-साथ 5-एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन की सुविधा होगी, जो कि गिंबल स्टेबिलाइजेशन होने की उम्मीद है। कैमरा के लिए बिल्ट-इन गिंबल स्टेबिलाइजेशन आने से वीडियोग्राफी के दौरान आपको चलते समय भी स्थिर वीडियो लेने में मदद मिलती है। इससे पहले ये फीचर्स X60 प्रो और वीवो X60 प्रो प्लस में दिया गया था। वीवो X60 मॉडल में 1/2.0 इंच का मुख्य सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए दिए गए हैं कई ऑप्शंस
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वीवो के हाई-एंड X70 स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.1 और Wi-Fi 802.11 दिया गया है। इसके साथ ही X70 स्मार्टफोन में USB चार्जिंग पोर्ट, 5G सपोर्ट, USB टाइप-C ऑडियो जैक के साथ A-GPS फीचर मिलने की उम्मीद है।
एंड्रॉयड 11 के साथ है बेहतर स्टोरेज कपैसिटी
वीवो के नए स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेंसर, 32MP सेंसर और 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही ड्यूल रियर कैमरा के अलावा LED फ्लैश लगा हुआ है। वीवो का नया हाई-एंड स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज भी हो सकती है। वीवो X70 स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है।
क्या होगी वीवो X70 की कीमत?
अगर इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन X सीरीज के बाकी मॉडलों के आधार पर इसकी कीमत 25,414 रुपये हो सकते हैं। वीवो X60 की कीमत 37,990 रुपये हैं।