
वीवो X100 प्रो+ में मिलेगा सोनी 50MP LYT-900 कैमरा, अगले साल होगा लॉन्च
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली वीवो अगले साल की शुरुआत में अपने वीवो X100 प्रो+ स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस हैंडसेट को बाजार में वीवो X100 अल्ट्रा के नाम से पेश करेगी।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
फिलहाल कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन के आधिकारिक लॉन्च तारीख और नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
फीचर्स
वीवो X100 प्रो+ में मिलेगी AMOLED डिस्प्ले
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के एक नए वीबो पोस्ट के अनुसार, वीवो X100 प्रो+ में 2K पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ सैमसंग E7 AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।
वीवो X100 और X100 प्रो में OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है।
टिपस्टर ने यह भी दावा किया कि आगामी वीवो X100 प्रो+ LYT-900 50MP मुख्य कैमरे से लैस होगा, जिसका अपर्चर भी काफी बड़ा है।
फीचर्स
वीवो X100 प्रो+ में मिलेंगे 4 कैमरे
वीवो X100 प्रो+ के रियर पैनल पर 4 कैमरे मिलेंगे, जिसमें 50MP के मुख्य कैमरे के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल, 50MP का पोर्ट्रेट और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा।
इस हैंडसेट में 5,400mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
बता दें, अगले साल लॉन्च होने वाले ओप्पो फाइंड X7 और शाओमी 14 अल्ट्रा में भी सोनी LYT-900 मुख्य कैमरा मिल सकता है।