वीवो X100 प्रो+ के लॉन्च में हो सकती है देरी, यहां जानें कब होगा लॉन्च
वीवो ने अपने घरेलू बाजार चीन में पिछले महीने वीवो X100 और X100 प्रो मॉडल को लॉन्च किया था। कंपनी अब वीवो X100 सीरीज के एक और मॉडल वीवो X100 प्रो+ पर काम कर रही है, जो क्वालकॉम के नए चिपसेट से साथ आएगा। पहले कंपनी इसे जनवरी, 2024 में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब लॉन्च में देर हो सकती है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, वीवो X100 प्रो+ को अप्रैल, 2024 में लॉन्च किया जाएगा।
वीवो अप्रैल में आयोजित करेगी लॉन्च इवेंट
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में जानकारी दी है कि वीवो X100 प्रो+ की घोषणा अप्रैल में कुछ अन्य डिवाइसों के साथ की जाएगी। इसके लिए कंपनी अप्रैल में एक लॉन्च इवेंट भी आयोजित कर सकती है। इस लॉन्च इवेंट में वीवो पैड 3 टैबलेट, वीवो X फोल्ड 3 सीरीज और वीवो X100 S स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने वाली है।
वीवो X100 प्रो+ में मिलेगी 16GB रैम
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी वीवो X100 प्रो+ के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक में अनुसार, वीवो X100 प्रो+ क्वालकॉम के बिल्कुल नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 16GB तक रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। बता दें, कंपनी वीवो X100 और X100 प्रो मॉडल को इसी महीने वैश्विक बाजार में लॉन्च करने वाली है।