वीवो X100 सीरीज 14 दिसंबर को वैश्विक बाजार में होगी लॉन्च, यहां जानें फीचर्स
वीवो वैश्विक बाजार में अपने वीवो X100 और X100 प्रो स्मार्टफोन को इसी महीने लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी वैश्विक वेबसाइट पर एक इवेंट पेज लाइव किया है, जिससे पता चलता है कि यह दोनों ही हैंडसेट 24 नवंबर से प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध हैं और उनका लॉन्च इवेंट अगले गुरुवार (14 नवंबर) शाम 7 बजे शुरू होगा। इन दोनों हैंडसेट को कंपनी ने पिछले महीने अपने घरेलू बाजार चीन में लॉन्च किया था।
वीवो X100 में मिलती है 16GB तक रैम
वीवो X100 और X100 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट से लैस हैं, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 16GB तक रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही दोनों में 3,000 निट्स ब्राइटनेस, 1,260×2,800 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वीवो X100 और X100 प्रो में क्रमशः 5,000mAh और 5,400mAh की बैटरी है, जो वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
सेल्फी के लिए मिलता है 32MP का फ्रंट कैमरा
वीवो X100 के रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मौजूद है। X100 प्रो में इसी तरह 50MP (OIS) का मुख्य, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP (OIS) का टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए दोनों में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। वीवो X100 सीरीज के हैंडसेट स्टार ट्रेल ब्लू, व्हाइट मूनलाइट, चेन ये ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर वेरिएंट में आते हैं।