वीवो X फोल्ड 3 प्रो के फीचर्स हुए लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो इन दोनों अपने वीवो X फोल्ड 3 स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रही है, जिसमें X फोल्ड 3 और X फोल्ड 3 प्रो मॉडल शामिल हैं।
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में वीवो X फोल्ड 3 प्रो के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं।
टिपस्टर के अनुसार, आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन क्वालकॉम के शक्तिशाली और बिल्कुल नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा।
फीचर्स
वीवो X फोल्ड 3 प्रो सपोर्ट करेगी 100W वायर्ड चार्जिंग
वीवो X फोल्ड 3 प्रो की मुख्य डिस्प्ले 2K पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।
सुरक्षा के लिए हैंडसेट के मुख्य और कवर दोनों डिस्प्ले पर एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।
इसके 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है।
वीवो X फोल्ड 2 की तुलना में वीवो X फोल्ड 3 प्रो के हल्का होने की उम्मीद है और इसका वजन 250 ग्राम से कम होगा।
फीचर्स
वीवो X फोल्ड 3 में मिलेगी 24GB रैम
वीवो X फोल्ड 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।
इसके कवर में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली डिस्प्ले होगी। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
इसमें 50MP का मुख्य कैमरा मिलेगा। हैंडसेट की बैटरी 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है।
फिलहाल इसके लॉन्च तिथि को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।