भारत में जल्द लॉन्च होगा वीवो T1x स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स
वीवो कंपनी जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो T1x को भारत में लॉन्च करने वाली है। फोन को पिछले साल चीन में वीवो T1 के साथ लॉन्च किया गया था। चीनी में इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा और पंच-होल डिजाइन के साथ पेश किया गया था। इसके अलावा फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया था। बता दें, फोन का 4G मॉडल इस साल मलेशिया में लॉन्च हुआ है।
जुलाई में लॉन्च हो सकता है वीवो T1x स्मार्टफोन
टिप्स्टर पारस गुगलानी के ट्वीट के मुताबिक, वीवो T1x जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। उम्मीद है फोन जुलाई के दूसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकता है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में 5G मॉडल लॉन्च होगा या 4G मॉडल।
वीवो T1x स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
भारत में वीवो T1x के स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, चीनी मॉडल के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.58 इंच की फुल HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।
वीवो T1x फोन में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
चीन में वीवो T1x स्मार्टफोन के पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया था, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल किया गया था। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिं के लिए फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को 5,000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया था, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
क्या होगी वीवो T1x स्मार्टफोन की कीमत?
भारत में वीवो T1x स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा होना बाकी है। हालांकि, चीन में स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था। बेस वेरिएंट 6GB+128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,000 रुपये) है। यह फोन 8GB+128GB वेरिएंट में भी पेश किया गया था, जिसकी कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,200 रुपये) है। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB+256GB की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,500 रुपये) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वीवो लगातार वैश्विक बाजार में अपने पैर फैला रहा है। वीवो को 2020 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के 30 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 37 करोड़ से ज्यादा लोग वीवो के फोन का इस्तेमाल करते हैं।