वीवो T1 5G मोबाइल भारत में लॉन्च, जानिए क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
वीवो T1 5G को भारत में आज यानी 9 फरवरी को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 20,000 रुपये से कम कीमत की कैटेगरी में सबसे तेज और सबसे पतला 5G फोन बताया जा रहा है। वीवो का नया स्मार्टफोन 120Hz डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिप और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। बता दें, स्मार्टफोन को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस भारतीय वेरिएंट से अलग हैं।
फोन में है फुल-HD+ IPS LCD डिस्प्ले
वीवो T1 5G में 6.58 इंच का फुल-HD+ (1080x2408 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट है। इस फोन में प्लास्टिक बॉडी है, जिसमें ग्रेडिएंट मैट फिनिश दिया गया है। इस स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन का डाइमेंशन 164x75.84mm, फोन की मोटाई 8.25mm और वजन 187 ग्राम है। वीवो T1 5G को दो कलर आप्शंस- रेनबो फैंटेसी और स्टारलाईट ब्लैक में पेश किया गया है।
फोन में है 50MP का मुख्य कैमरा
वीवो T1 5G में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ दो 2MP के सेकेंडरी सेंसर्स दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में सामने की तरफ f/2.0 अपर्चर वाला 16MP का सेंसर मिलता है। फोन के 6GB और 8GB रैम वेरिएंट में सुपर नाइट मोड के साथ-साथ मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट मोड भी मिलता है।
फोन में होगा स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर
वीवो T1 5G में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर होगा, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.1, USB टाइप-C और USB OG पोर्ट दिया गया है। फोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, E-कंपास, वर्चुअल जायरोस्कोप सेंसर, GPS, बीडौ, ग्लोनास, गैलीलियो और QZSS शामिल हैं।
क्या होगी भारत में वीवो T1 5G की कीमत?
वीवो T1 5G के 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,990 रुपये है, जबकि 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 16,990 रुपये और 19,990 रुपये है। स्मार्टफोन में नैनो डुअल-सिम और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। यह फोन एंड्रॉयड 12-आधारित फनटचOS 12 पर काम करता है। वीवो T1 5G भारत में 14 फरवरी से फ्लिपकार्ट, वीवो ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल चैनलों पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
इन मोबाइल्स को टक्कर दे सकता है वीवो T1 5G
वीवो T1 5G अपने सेगमेंट का इकलौता फोन भी है जो एंड्रायड 12 के साथ आया है। यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 11 5G, मोटो G71 5G और लावा अग्नी 5G जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकता है।