वीवो ने लॉन्च किया स्मार्टफोन वीवो X नोट, वीवो पैड भी आया सामने
वीवो कंपनी ने चीन में अपने पहले फोल्डेबल वीवो X फोल्ड के साथ वीवो X नोट स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह दोनों फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें जीस ऑप्टिक्स के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने अपने पहला एंड्रॉयड टैबलेट के रूप में वीवो पैड को भी पेश किया है। इसमें 120Hz डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर है।
वीवो X नोट में है 7.0 इंच की AMOLED डिस्प्ले
वीवो X नोट में 7.0-इंच QHD+ (1,440x3,080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500-निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। डिजाइन की बात करें तो आपको पतले बेजेल्स, घुमावदार किनारे, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक लेफ्ट-माउंटेड अलर्ट स्लाइडर के साथ एक पंच-होल कट-आउट देखने को मिलता है। धूल और पानी से बचाने के लिए इस फोन को IP68 रेटिंग मिलती है। फोन का डाइमेंशन 168.78x80.31x8.75mm और वजन 221 ग्राम है।
वीवो X नोट में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वीवो X नोट में आपको चार कैमरा सेंसर्स वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट स्नैपर और OIS और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आठ मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में आठ मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा देखने को मिलता है।
वीवो X नोट में मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC प्रोसेसर
वीवो X नोट में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC प्रोसेसर मिलता है, जो 12GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वीवो X नोट एंड्रॉयड 12 पर आधारित ओरिजिनOS पर चलता है। यह 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
जानें वीवो पैड के स्पेसिफिकेशंस
वीवो पैड ओरिजिनOS पर चलता है और इसमें 11 इंच की 2.5K डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट है। फोन में 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट है। वीवो पैड में 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। वहीं, फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा है। वीवो पैड चार चैनल लीनियर स्पीकर्स के साथ आता है जिसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है।
वीवो X नोट और वीवो पैड की कीमत
वीवो X नोट के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (करीब 72,000 रुपये) है। वहीं, 12GB/256GB और 12GB/512GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 78,000 रुपये) रखी गई है। वीवो पैड की कीमत 8GB/128GB मॉडल के लिए CNY 2,299 (लगभग 27,500 रुपये) और 8GB/256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,899 (लगभग 35,000 रुपये) है। वीवो ने वीवो पैड के लिए 599 चीनी युआन (लगभग 7,100 रुपये) में एक डिटेचेबल कीबोर्ड और एक स्टाइलस पेन भी पेश किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
क्या आप जानते हैं वीवो के नाम सबसे पतले स्मार्टफोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है? दरअसल, साल 2014 में वीवो ने अपना सबसे पतला फोन वीवो x5 मैक्स लॉन्च किया था। इसके पहले यह रिकॉर्ड ओप्पो R5 के नाम था।