वीवो 100 प्रो गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, मिल सकती है 12GB तक रैम
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही अपने वीवो X100 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें वीवो X100, 100 प्रो और X100 प्रो+ मॉडल शामिल हो सकते हैं। वीवो 100 प्रो को हाल ही में बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर मॉडल नंबर V2324A के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, हैंडसेट बेहतर प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस होगा।
वीवो 100 प्रो में मिलेगी 12GB तक रैम
वीवो 100 प्रो के चिपसेट को 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। गीकबेंच के सिंगल कोर और मल्टी कोर टेस्ट में इस हैंडसेट ने क्रमशः 984 और 3,293 अंक हासिल किए हैं। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर बूट कर सकता है। X100 प्रो में मुख्य कैमरे के लिए सोनी IMX989 सेंसर, अल्ट्रा-वाइड कैमरे के लिए सैमसंग JN1 सेंसर और टेलीफोटो के लिए 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ ओमनीविजन OV64B सेंसर मिलने की उम्मीद है।
वीवो X100 सीरीज के अन्य फीचर्स
कुछ दिन पहले वीवो X100 और X100 प्रो स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के अनुसार, वीवो X100 और X100 प्रो में एक बड़ी बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि ये डिवाइस 5G कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करेंगे। X100 में मुख्य कैमरे के लिए सोनी IMX920 सेंसर मिल सकता है। फिलहाल कंपनी ने वीवो X100 सीरीज की लॉन्च तारीख की पुष्टि नहीं की है।