अच्छे से फोटो एडिट करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
आज के समय में सोशल मीडिया ऐप्स पर लोग अपने दोस्तों के साथ बातचीत करने के साथ-साथ फोटोज आदि भी शेयर करते हैं। उन फोटोज को बेहतरीन बनाने के लिए सभी सोशल मीडिया ऐप्स एडिटिंग का फीचर देती हैं। इसके अलावा भी कई ऐप्स के जरिये लोग फोटोज की एडिटिंग करते हैं। हालांकि, कई लोगों को अच्छी तरह से एडिटिंग करना नहीं आता है। ऐसे लोगों की मदद करने के लिए हमने नीचे कई टिप्स बताए हैं।
रोशनी को बैलेंस करें
फोटोज के लिए अच्छी रोशनी (Brightness) का होना बहुत जरूरी होता है। हालांकि, कई बार ज्यादा रोशनी के कारण फोटो अच्छी नहीं आती है। ज्यादातर सभी स्मार्टफोन और कैमरों में रोशनी को बैलेंस करने के लिए फीचर दिया जाता है। अगर फोटो खींचते समय आपको ऐसा लगे कि चेहरा ज्यादा सफेद या काला आ रहा है तो आप आसानी से रोशनी को बैलेंस कर सकते हैं। इससे फोटो ज्यादा अच्छी आएगी।
हाइलाइट्स और शैडो के लिए दिए गए टूल्स का करें इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाइलाइट्स आपकी फोटो का सबसे हल्का और शैडो उसका सबसे डार्क हिस्सा होता है। इन दोनों में से किसी एक के भी सफेद या काले होने से फोटो खराब हो जाती है। इससे बचने के लिए वीडियो एडिटिंग ऐप या टूल की मदद से हाइलाइट्स और शेडो स्लाइडर का इस्तेमाल करें। अब एक भी चीज सफेद या काली नहीं होगी और आपकी फोटो बहुत अच्छी आएगी।
सही से क्रॉप करें
इन दिनों फोटो में मौजूद सभी चीजों पर ध्यान दिया जाता है। यहां तक कि उसका बैकग्राउंड कैसा है, लोग यह भी देखते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम फोटो खिंचवाते समय इस बात का ध्यान नहीं देते कि हमारे पीछे या अगल-बगल में क्या है। ऐसे में सभी एडिटिंग ऐप और सोशल मीडिया ऐप्स में दिए गए क्रॉप फीचर का उपयोग करें और अनचाही चीजों को हटा दें। इससे फोटो शानदार लगेगी।
सीधा करने के लिए इस फीचर का करें उपयोग
कई बार आप फोटो खींचते समय मोबाइल फोन या कैमरे को उल्टा कर लेते हैं। ऐसा करने पर जब आप फोटो को सोशल मीडिया पर उपलोड करते हैं तो वह उल्टी दिख रही होती है कई लोग उसे सीधा नहीं करते हैं। इसके लिए आपको को रोटेट फीचर का उपयोग करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से आप आसानी से फोटो को अन्य दिशा में घुमा कर सीधा कर सकते हैं। इससे वह देखने में अच्छी लगेगी।
वाइबरेंस का इस्तेमाल कर फोटो के कलर को बनाएं बेहतर
एडिटिंग सेटिंग में दिए गए वाइबरेंस फीचर का इस्तेमाल कर आप फोटो में मौजूद लोगों के स्किन टोन के कलर को अच्छा कर सकते हैं। बता दें कि ज्यादातर मोबाइल फोन्स में यह ऑप्शन स्लाइडर के रुप में दिखाई देता है। इससे आप स्किन टोन का कलर बदलकर फोटो में जान डाल सकते हैं। ऊपर बताईं गई सभी टिप्स की मदद से आप अपनी फोटो आसानी से बेहतर बनाकर अपलोड कर सकते हैं।