Page Loader
बिना फोन अनलॉक किए इस्तेमाल करें गूगल असिस्टेंट, मिलीं नईं लॉक स्क्रीन सेटिंग्स
गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करने के लिए फोन अनलॉक नहीं करना होगा।

बिना फोन अनलॉक किए इस्तेमाल करें गूगल असिस्टेंट, मिलीं नईं लॉक स्क्रीन सेटिंग्स

Jun 26, 2021
03:01 pm

क्या है खबर?

एंड्रॉयड यूजर्स अपने स्मार्टफोन में वॉइस कमांड्स देकर गूगल असिस्टेंट की मदद से कई टास्क कर सकते हैं। अब ऐसा करने का विकल्प उन्हें डिवाइस को अनलॉक किए बिना मिल जाएगा और गूगल असिस्टेंट को स्टैंडअलोन लॉक स्क्रीन सेटिंग्स दी गई हैं। नई स्टैंडअलोन सेटिंग्स को वॉइस असिस्टेंट के सेटिंग्स मेन्यू की पॉप्युलर सेटिंग्स कैटेगरी का हिस्सा बनाया गया है। इससे पहले तक यह विकल्प ऑल सेटिंग्स टैब में मिल रहा था।

सेटिंग्स

गूगल असिस्टेंट की सेटिंग्स में बदलाव

सर्च इंजन कंपनी कई गूगल असिस्टेंट फीचर्स के लिए अब स्टैंडअलोन सेटिंग्स लेकर आई है। उदाहरण के लिए अब यूजर्स को मिलने वाले वॉइस और वीडियो कॉलिंग विकल्प को कम्युनिकेशंस से बदला दिया गया है। इसके अलावा ऐप सेटिंग्स में फोटोज और वीडियोज के लिए अलग सेक्शन शामिल किया गया है। गूगल की कोशिश है कि यूजर्स वर्चुअल असिस्टेंट का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें और बिना फोन अनलॉक किए ऐसा किया जा सके।

रिपोर्ट

गूगल ऐप के नए वर्जन में दिखे बदलाव

गूगल असिस्टेंट के लिए स्टैंडअलोन लॉक स्क्रीन सेटिंग्स की जानकारी 9to5Google की ओर से दी गई है। नई स्टैंडअलोन सेटिंग्स गूगल ऐप के वर्जन 12.24 में दी गईं हैं और यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा। इन्हें ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स को पहले ऑल सेटिंग्स टैब में जाना होता है, इसके बाद पॉप्युलर सेटिंग्स सेक्शन में लॉक स्क्रीन सेटिंग्स दिखती हैं। यह विकल्प यूजर्स को लैग्वेंज और पर्सनलाइजेशन सेटिंग्स के बीच मिलता है।

मेसेज

नए फीचर के साथ दिखता है मेसेज

सबसे पहली बार नया फीचर ऐक्टिवेट करते वक्त यूजर्स को एक मेसेज दिखाया जाता है और बताया जाता है कि यह कैसे काम करेगा। इसमें बताया गया है कि यूजर्स फोन लॉक होने की स्थिति में भी असिस्टेंट का हैंड्स-फ्री इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके मुताबिक, "पर्सनल काम जैसे किसी कॉन्टैक्ट को कॉल या मेसेज करने के लिए आपको वॉइस मैच टर्न ऑन करना होगा और 'हे गूगल' बोलकर अपनी आवाज की पहचान करवानी होगी।"

तरीका

ऐसे इनेबल कर पाएंगे लॉक स्क्रीन फीचर

सेटिंग्स में जाने के बाद बॉटम राइट कॉर्नर में दिख रहे 'यस, आई एम इन' बटन पर टैप करना होगा। अब असिस्टेंट रिस्पॉन्सेज ऑन लॉक स्क्रीन से जुड़े दो टॉगल्स दिखाए जाएंगे। पहला टॉगल इनेबल करने पर असिस्टेंट यूजर की ओर से दिए गए वॉइस कमांड्स का जवाब देगा। वहीं, दूसरे सब-मेन्यू टॉगल को इनेबल करने पर बिना वॉइस कमांड दिए ही पर्सनल रिजल्ट्स ऐक्टिवेट हो जाएंगे। असिस्टेंट ऐक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को 'हे/ओके गूगल' कहना होगा।

जानकारी

पिछले महीने भी हुए बदलाव

सर्च इंजन कंपनी पिछले महीने भी असिस्टेंट में नई सेटिंग्स लेकर आई थी। नई 'योर ऐप्स' सेटिंग्स अब यूजर के फोन में मौजूद अलग-अलग ऐप्स से उसकी पसंद-नापसंद के बारे में सीखने में असिस्टेंट की मदद करेंगी।

ड्राइविंग

अब ड्राइविंग मोड में इस्तेमाल करें असिस्टेंट

गूगल असिस्टेंट का ड्राइविंग मोड अब भारत समेत कई देशों में रोलआउट किया जा रहा है। यह मोड अब तक सिर्फ अमेरिका में मिल रहा था और अब भारत, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड भारत और सिंगापुर के यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगल ने कहा, "ड्राइविंग मोड की मदद से यूजर्स ढेर सारे फीचर्स का इस्तेमाल बिना नेविगेशन स्क्रीन छोड़े कर सकते हैं, इस तरह यूजर्स गाड़ी चलाते वक्त रोड पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे।"