S-पेन प्रो लॉन्च करेगी सैमसंग; क्या खत्म होने वाली है नोट सीरीज?
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने इसी हफ्ते अपनी 2021 फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी S21 लॉन्च की है। इस सीरीज के गैलेक्सी S21 अल्ट्रा स्मार्टफोन को कंपनी ने S-पेन का सपोर्ट दिया है, लेकिन यह S-पेन अलग से खरीदना होगा। सैमसंग ने कहा है कि कंपनी मौजूदा S-पेन में कुछ अपग्रेड्स के साथ नया S-पेन प्रो इसी साल लॉन्च करेगी। गैलेक्सी S21 अल्ट्रा कंपनी की S-सीरीज का पहला फोन है, जिसे सैमसंग S-पेन सपोर्ट के साथ लेकर आई है।
गैलेक्सी नोट सीरीज की पहचान है S-पेन
सैमसंग हर साल की पहली तिमाही और तीसरी तिमाही में दो बड़े लॉन्च इवेंट करती है। पहले इवेंट में सैमसंग S-सीरीज के फ्लैगशिप फोन और दूसरे में नोट सीरीज के फ्लैगशिप फोन लॉन्च करती है। नोट सीरीज की पहचान उनमें मिलने वाले बड़े डिस्प्ले और S-पेन की वजह से है। सैमसंग नोट सीरीज के डिवाइसेज में बिल्ट-इन S-पेन और इससे जुड़े फीचर देती रही है। पहली बार ये फीचर्स किसी नॉन-नोट सीरीज फोन को दिए गए हैं।
खास फीचर्स के साथ आएगा S-पेन प्रो
गैलेक्सी S21 अल्ट्रा के लिए 40 डॉलर (2,900 रुपये) में जो S-पेन खरीदने का विकल्प यूजर्स को मिल रहा है, उसमें गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के S-पेन वाले सभी फीचर्स नहीं मिलते। यही वजह है कि कंपनी S-पेन प्रो ऐपल पेंसिल जैसे बेहतर डिजाइन और ढेरों फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है। कंपनी S-पेन प्रो में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एयर जेस्चर जैसे फीचर्स दे सकती है और इसे ब्लैक कलर में प्रीमियम फिनिश के साथ लाने वाली है।
मुड़ने वाले फोन में भी S-पेन प्रो सपोर्ट?
साल 2021 में सैमसंग अपने फोल्डेबल डिवाइसेज की तीसरी जेनरेशन लॉन्च करने वाली है। पिछले लीक्स में कहा गया है कि सैमसंग इस साल दो से ज्यादा फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है, जिनमें से प्रीमियम मॉडल को S-पेन का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की गैलेक्सी टैब रेंज के साथ पहले ही S-पेन काम करता है। संभव है कि नया S-पेन प्रो कंपनी के कई नए डिवाइसेज के साथ काम करे और मल्टिपल डिवाइस सपोर्ट के साथ आए।
क्या खत्म हो जाएगी नोट सीरीज?
सैमसंग की नोट सीरीज में बाकी फीचर्स स्टैंडर्ड फ्लैगशिप जैसे मिलते हैं और बड़ी स्क्रीन के साथ S-पेन का सपोर्ट इसे अलग बनाता है। S-पेन का सपोर्ट बाकी फोन्स में देकर सैमसंग S-सीरीज और नोट सीरीज का अंतर खत्म कर सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी नोट सीरीज को खत्म कर फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर फोकस करना चाहती है। 2021 में सैमसंग का दूसरा बड़ा लॉन्च इवेंट S-पेन सपोर्ट वाले फोल्डेबल फोन्स के नाम हो सकता है।
उम्मीद से कम रही गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की सेल
अगस्त, 2020 में सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 20 सीरीज लॉन्च की थी। कंपनी को इसकी ज्यादा सेल की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सैमसंग को प्रोडक्शन घटाना पड़ा। प्रीमियम सेगमेंट में कम सेल के बाद कंपनी अफॉर्डेबल फोल्डेबल फोन भी लाने वाली है।