अमेरिका में आसमान में दिखी UFO जैसी लाइट्स, क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में इस सप्ताह कैपिटल हिल के ऊपर एक कथित उड़न तश्तरी (UFO) दिखने की बात सामने आई। एक वायरल तस्वीर में 4 चमकती लाइट्स को कैपिटल बिल्डिंग के गुंबद के ऊपर दिखाया गया, जिसे वायुसेना के पूर्व अधिकारी और गाइड डेनिस डिगिन्स ने कैमरे में कैद किया। वीडियो में ये चारों लाइट्स पंक्ति में दिखीं, जिससे सोशल मीडिया पर UFO दिखने की बात को लेकर हलचल मच गई और लोगों ने तरह-तरह की अटकलें लगाईं।
लोगों ने दी तस्वीर पर ये प्रतिक्रिया
कैपिटल बिल्डिंग के ऊपर रोशनी की तस्वीर पर लोगों ने सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने मजाक में लिखा कि UFO कैपिटल हिल पर उतरे, लेकिन कोई बुद्धिमान जीवन नहीं मिला, इसलिए चले गए। एक अन्य यूजर ने इसे साउथ वाशिंगटन DC की UAP लाइट्स बताया। इस वायरल तस्वीर में रोशनी कैपिटल के गुंबद के ऊपर मंडराती दिखी। तस्वीर ने एलियंस और पेंटागन की गतिविधियों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस को हवा दे दी है।
क्या है इस तस्वीर की सच्चाई?
कैपिटल बिल्डिंग के ऊपर दिखी रोशनी की वायरल तस्वीर को लेकर एक पूर्व पैरानॉर्मल जांचकर्ता ने दावा किया कि यह स्ट्रीट लाइट का लेंस फ्लेयर है। उनके अनुसार, कैमरे के लेंस में दिखी चमक असल में रोशनी का प्रतिबिंब है, जो दशकों से UFO जैसी गलतफहमियां पैदा कर रहा है। एक रिपोर्टर ने भी इसे लेंस फ्लेयर बताया और कहा कि लोग इसे बार-बार सच मान लेते हैं। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है।