वीवो T सीरीज में जुड़ेंगे दो और नए स्मार्टफोन्स, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
क्या है खबर?
वीवो कंपनी अपनी T सीरीज के तहत दो और नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके पहले वीवो ने भारत में वीवो T1 5G लॉन्च किया था। नए स्मार्टफोन वीवो T1 5G स्मार्टफोन के सक्सेसर हो सकते हैं।
इन डिवाइस को कई सर्टिपिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया जा रहा है। हाल ही में फोन को कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ गीकबेंच पर देखा गया था।
प्रोसेसर
वीवो T1 प्रो 5G में क्वालकॉम चिपसेट का होगा इस्तेमाल
हाल ही में, मॉडल नंबर V2151 वाला एक वीवो हैंडसेट गीकबेंच पर देखा गया था । इसे वीवो T1 प्रो 5G स्मार्टफोन माना जा रहा है।
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो 778G 5G SoC प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में कम से कम 8GB रैम दी जा सकती है।
गीकबेंच पर वीवो T1 प्रो 5G को सिंगल कोर डिपार्टमेंट में 790 प्वाइंट और मल्टी कोर डिपार्टमेंट में 2,856 प्वाइंट्स स्कोर करते हुए देखा गया है।
डिस्प्ले
वीवो T1 5G में 6.58 इंच की फुल-HD डिस्प्ले
वीवो T1 5G में 6.58 इंच का फुल-HD+ (1080x2408 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट है।
इस फोन में प्लास्टिक बॉडी है, जिसमें ग्रेडिएंट मैट फिनिश दिया गया है। इस स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
फोन का डाइमेंशन 164x75.84mm, फोन की मोटाई 8.25mm और वजन 187 ग्राम है।
वीवो T1 5G को दो कलर आप्शंस- रेनबो फैंटेसी और स्टारलाईट ब्लैक में पेश किया गया था।
प्रोसेसर
वीवो T1 5G में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर
वीवो T1 5G में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है, जो 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश हुआ था।
वीवो T1 5G में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ दो मेगापिक्सल के दो सेकेंडरी सेंसर्स दिए गए हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में सामने की तरफ f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
कीमत
क्या हो सकती है वीवो T1 प्रो 5G की कीमत?
कीमत की बात करें तो वीवो T1 प्रो 5G 25,000 रुपये से कम का हो सकता है।
बता दें कि फोन को लेकर अभी तक से कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं, वीवो T1 5G के 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,990 रुपये है, जबकि 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 16,990 रुपये और 19,990 रुपये है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
क्या आप जानते हैं वीवो के नाम सबसे पतले स्मार्टफोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है? दरअसल, साल 2014 में वीवो ने अपना सबसे पतला फोन वीवो x5 मैक्स लॉन्च किया था। इसके पहले यह रिकॉर्ड ओप्पो R5 के नाम था।