Page Loader
ट्विटर कैरेक्टर लिमिट को जल्द 280 से बढ़ाकर करेगी 4,000
ट्विटर अब कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4,000 करने वाली है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ट्विटर कैरेक्टर लिमिट को जल्द 280 से बढ़ाकर करेगी 4,000

Dec 12, 2022
01:03 pm

क्या है खबर?

ट्विटर पर स्वामित्व स्थापित करने के बाद से ही एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से जुड़े नियमों में लगातार बदलाव कर रहे हैं। उन्होंने पुष्टि की है कि ट्विटर अब कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4,000 करने के लिए तैयार है। इससे यूजर्स को अपना संदेश व्यक्त करने में और मदद मिलेगी। बता दें, पहले यह प्लेटफॉर्म सिर्फ 140 कैरेक्टर की लिमिट देता था। 8 नवंबर, 2017 को ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट 140 से बढ़ाकर 280 की थी।

ट्विटर ब्लू

ट्विटर ब्लू आज फिर से होगा लॉन्च

ट्विटर इंक ने घोषणा की है कि वह अपनी सब्सक्रिप्शन सेवा 'ट्विटर ब्लू' के संशोधित संस्करण को सोमवार को ऐपल ग्राहकों के लिए अधिक कीमत पर फिर से लॉन्च करेगी। वेब यूजर्स को 8 डॉलर प्रति माह और ऐपल iOS यूजर्स को 11 डॉलर प्रति माह का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। गौरतलब है कि एलन मस्क ने हाल ही में कहा था कि ट्विटर उन 150 करोड़ खातों के डिलीट करेगी, जो कई वर्षों से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर निष्क्रिय हैं।