Page Loader
ट्विटर यूजर्स जल्द अलग-अलग आर्टिकल के लिए पब्लिशर्स को कर सकेंगे भुगतान 
ट्विटर यूजर्स मई से इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ट्विटर यूजर्स जल्द अलग-अलग आर्टिकल के लिए पब्लिशर्स को कर सकेंगे भुगतान 

Apr 30, 2023
10:31 am

क्या है खबर?

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स अलग-अलग न्यूज आउटलेट की मेंबरशिप लेने के बजाय जल्द अलग-अलग आर्टिकल पढ़ने के लिए भुगतान कर सकेंगे। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने बताया कि अगले महीने वह प्लेटफॉर्म पर एक ऐसे फीचर को पेश करेंगे, जिसकी मदद से पब्लिशर्स किसी एक आर्टिकल के लिए भी यूजर्स से चार्ज वसूल सकेंगे। अलग-अलग आर्टिकल के लिए भुगतान करने की सुविधा आने से रीडर्स और पब्लिशर्स दोनों का फायदा होगा।

क्लिक

एक क्लिक पर आर्टिकल के लिए कर सकेंगे भुगतान 

आगामी फीचर के तहत यूजर्स किसी पब्लिशर के किसी भी पेड आर्टिकल के लिए एक क्लिक पर भुगतान कर सकेंगे और उसे पढ़ सकेंगे। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि आगामी फीचर सामान्य यूजर्स के लिए भी होगा या केवल ट्विटर ब्लू यूजर्स इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे। वर्तमान में यह भी साफ नहीं है कि आर्टिकल को पढ़ने के लिए भुगतान की कितनी राशि होगी और शुरुआत में यह फीचर किन देशों में उपलब्ध होगा।