LOADING...
ट्विटर विज्ञापन के लिए क्रिएटर्स को देगी पैसा, एलन मस्क ने किया ऐलान 
क्रिएटर्स को भुगतान करने की घोषणा करते हुए मस्क ने एक शर्त भी रखी है

ट्विटर विज्ञापन के लिए क्रिएटर्स को देगी पैसा, एलन मस्क ने किया ऐलान 

Jun 10, 2023
09:59 am

क्या है खबर?

ट्विटर पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के बाद से ही अरबपति एलन मस्क कंपनी के लिए नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। मस्क ने आज ट्वीट करके ऐलान किया है कि ट्विटर जल्द ही प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को भुगतना करना शुरू करेगी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कुछ हफ्तों में ट्विटर क्रिएटर्स को उनके रिप्लाई में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगी। पहले चरण में 5 लाख डॉलर का भुगतान किया जाएगा।'

शर्त

मस्क ने रखी शर्त 

क्रिएटर्स को भुगतान करने की घोषणा करते हुए मस्क ने एक शर्त भी रखी है। शर्त के अनुसार, यह भुगतान के वेरीफाइड क्रिएटर्स को किया जाएगा और वेरीफाइड क्रिएटर्स को भी तभी भुगतान किया जाएगा, जब किसी वेरीफाइड अकाउंट पर विज्ञापन चलेगा। फिलहाल मस्क ने इस सुविधा के शुरू होने को लेकर किसी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा कि इस महीने के अंत तक इसे शुरू किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

मस्क ने किया ट्वीट